Rajasthan Cold Weather: धीरे-धीरे बढ़ने लगा सर्दी का सितम ! अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार

Rajasthan Cold Weather: धीरे-धीरे बढ़ने लगा सर्दी का सितम ! अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार

जयपुर। Rajasthan Cold Weather राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। रविवार रात को राज्य के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

जानें कैसा है ठंड का मौसम

विभाग के मुताबिक, रविवार को रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, चूरू में 6.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा, नागौर व फलौदी में 9.2 डिग्री, पिलानी व संगरिया में 9.5 डिग्री, माउंट आबू में 9.6 डिग्री और अलवर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूतनतम तापमान क्रमश: 26.6 डिग्री व 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव होने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article