मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता के लिए बुधवार को एक बार फिर घोषणाओं का पिटारा खोला. विनियोग और वित्त विधेयक पर बहस करते हुए सीएम भजनलाल ने कई बड़ी घोषणाएं भी की. जिसमें 10 हजार स्कूली शिक्षक, 4 हजार पटवारी सहित अन्य विभागों में 26 हजार पदों पर भर्ती, मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना, युवाओं को 6000 रुपए का स्टाई फंड, तारातरा बाड़मेर में आदर्श विद्यालय की स्थापना, होम्योपैथिक के लिए 30 करोड़ अधिक राशि का प्रावधान, गरीबी मुक्त गांव योजना प्रारंभ किए जाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की.