राजस्थान। इस वक्त की बड़ी खबर राज्य के सिरोही जिले से सामने आ रही है जहां पर सरूपगंज थाना क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा में अज्ञात बीमारी ने तीन दिन में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत होने की खबर सामने आई है जहां पर सरकार ने 7 बच्चों की मौत होने की जानकारी दी है।
नई बीमारी से मची दहशत
आपकोे बताते चलें कि, गांव में अज्ञात बीमारी की दस्तक हो गई है जिसकी चपेट में आने से बच्चों की मौत हुई है जहां पर सिरोही के स्वरूपगंज के समीप फूलाबाई खेड़ा में बुधवार को दो बच्चों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, बच्चों को अचानक खून की उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से गांव में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची है जहां पर कलेक्टर समेत अधिकारी जानकारी ले रहे है। जानकारी यह भी मिली है कि, सभी बच्चों में अलग-अलग लक्षण पाए गए थे। लेक्टर भंवरलाल चौधरी ने बताया कि मेडिकल टीम बीमारी का पता लगा रही है. गांव के दूसरे बच्चों की भी जांच की जा रही है।
मैंने कलेक्टर से बात की और उनके अनुसार 7 बच्चों की मौत हुई है। मौत किसी वायरल से हुई है। वहां पर सर्वे कराया गया है, अब स्थिति नियंत्रण में हैं। वहां पर एक टीम स्थायी रूप से लगी हुई है,जांच करने के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा:सिरोही में बच्चों की मौत पर राजस्थान स्वास्थ्य मंत्री pic.twitter.com/zwrVIFbw0l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2022
स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
घटना को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, मैंने कलेक्टर से बात की और उनके अनुसार 7 बच्चों की मौत हुई है। मौत किसी वायरल से हुई है। वहां पर सर्वे कराया गया है, अब स्थिति नियंत्रण में हैं। वहां पर एक टीम स्थायी रूप से लगी हुई है,जांच करने के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा।