जयपुर। Rajasthan By-Election राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान पांच दिसंबर को होगा। कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन हो जाने के चलते यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राजस्थान के चुरू जिला स्थित सरदारशहर सहित देश में पांच विधानसभा सीट और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। इसतरह, उपचुनावों की घोषणा के साथ ही चुरु जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सरदारशहर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी और 17 नवंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान पांच दिसंबर को और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89,579 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि सरदारशहर सीट पर कांग्रेस का लंबे समय से कब्जा रहा है। इस सीट से विधायक भंवर लाल शर्मा (77) का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे सात बार विधायक रहे। राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी के 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है, जबकि बाकी सीट अन्य दलों के पास है। राज्य में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसबीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘आगामी 5 दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। कांग्रेस पार्टी तैयार है।