Budget Session 2023-24: जब संसद में सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट ! विपक्ष ने मचाया जमकर हंगामा, जानिए क्या हुआ

जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया 6 मिनट बाद विपक्ष ने आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया कहा ये पुराना बजट है आपका ।

Budget Session 2023-24: जब संसद में सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट ! विपक्ष ने मचाया जमकर हंगामा, जानिए क्या हुआ

Budget Session 2023-24: आज 10 फरवरी को जहां पर राजस्थान का भारतीय संसद में बजट पेश होना था वहीं पर इससे पहले ही बवाल मचने की खबर सामने आई थी जहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया 6 मिनट बाद विपक्ष ने आरोप लगाते हुए हंगामा मचा दिया कहा ये पुराना बजट है आपका । जिसके बाद भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

जाने क्या हुआ 

यहां पर संसद में जब गहलोत ने दो पॉइंट बजट के हूबहू पढ़े तो देख सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सीएम के कान में आकर कुछ कहा। इसी बीच विपक्ष के नेता और उपनेता ने सवाल उठाया कि सीएम पुराना भाषण पढ़ रहे हैं और बजट लीक हो गया है।। इस पर हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि, सीएम गहलोत ने अपने भाषण में कहा था कि, सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। कोरोना काल में कोई भूखा नहीं सोया। प्रदेश की जनता को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शहरों में 100 दिन के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा करता हूं, इस पर 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं मनरेगा के तहत गांव में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन का किया जा रहा है। इस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

[video width="468" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/TzH2mfeWBB4Q4TRm.mp4"][/video]

पहली बार मचा बवाल

यहां पर बताया जा रहा कि, राजस्थान के बजट इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि, यहां पर बजट शुरू होने से पहले बवाल मच गया। इसके विपरीत विधानसभा में पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका। ये नई बात नहीं है जब वसुंधरा जी मुख्यमंत्री थी, कुछ आंकड़े गलत आ गए थे, उन्होंने भी संशोधन कराया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article