Rajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा Rajasthan: BJP MP Kirori Lal Meena sitting on dharna at the house of Minister Rajendra Gudha

Rajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर धरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा

जयपुर। कंटेनर हादसे में गुजर गये चालक की पत्नी की मांगों के समर्थन में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को भी यहां राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर में धरने पर बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लेकर जा रहे कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक रामनिवास की मौत गई थी। रामनिवास की पत्नी मनीषा के लिए आर्थिक सहायता एवं अन्य मांगों को लेकर मीणा शुक्रवार दोपहर से यहां राज्यमंत्री गुढ़ा के सरकारी निवास के लॉन में धरने पर बैठे हैं।

अधिकारी के रुख को निराशाजनक बताया

उन्होंने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया गया। मीणा इस मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा से भी मिले थे लेकिन उन्होंने अधिकारी के रुख को निराशाजनक बताया। मीणा के साथ महिला मनीषा एवं उसके कुछ परिजन भी बैठे हैं। महिला एवं उसके परिजन उदयपुर वाटी इलाके के हैं जो गुढ़ा का निर्वाचन क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article