Rajasthan Asembly Election: बीजेपी ने जारी की अंतिम लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan Asembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की छठवीं सूची भी जारी कर दी है।

CG Parivartan Yatra: बीजेपी की परिवर्तन यात्रा कोंडागांव पहुंची, भाजपा नेता बोले- कांग्रेस सरकार घोटाले की सरकार

Rajasthan Asembly Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को तीन उम्मीदवारों की छठवीं सूची भी जारी कर दी है। इसमें दो दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गिर्राज मलिंगा को भी टिकट दिया गया है। वहीं इससे पहले रविवार को ही पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बीजेपी अब सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सूची में कुछ नए चेहरे शामिल हैं। नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख छह नवंबर यानी आज है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग 25 नवंबर को होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

इन चेहरों पर लगाया दांव

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने मावली (उदयपुर) से मौजूदा विधायक धर्मनारायण जोशी को हटाकर उनकी जगह केजी पालीवाल को मैदान में उतारा है। वहीं नए चेहरों में सिविल लाइंस से पत्रकार गोपाल शर्मा, आदर्श नगर से व्यवसायी रवि नैय्यर और कांग्रेस शासन के दौरान बेरोजगार युवाओं के मुद्दों पर प्रदर्शन और आंदोलन करने वाले उपेन यादव भी शामिल हैं।

Bjp Candidate

अंशुमान सिंह भाटी को टिकट

दो नवंबर को तीसरी सूची में पार्टी ने बारां-अटरू सीट से पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बहू पूनम कंवर भाटी और सारिका चौधरी के नाम की घोषणा की थी। हालांकि, रविवार को जारी ताजा सूची में बीकानेर की कोलायत सीट पर पूनम कंवर भाटी की जगह उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया है और बारां-अटरू सीट पर सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है।

हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, भरतपुर से विजय बंसल, सरदारशहर से पूर्व विधायक राजकुमार रिणवा, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल और शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा गया है। शाहपुरा, राजाखेड़ा, मसूदा, पीपल्दा और बारां-अटरू सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी

पत्रकार गोपाल शर्मा को जयपुर की सिविल लाइंस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है, उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार एवं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के साथ होगा। गुंजल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी हैं।

आखिरी तीन नामों की घोषणा

रविवार रात जारी आखिरी सूची में पार्टी ने शेष तीन सीटों बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। धौलपुर के बाड़ी में पार्टी ने उसी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मैदान में उतारा। मलिंगा रविवार को दिन में बीजेपी में शामिल हुए हैं। पार्टी ने बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article