कातिल पत्नी ने इशारा किया तो राजा पर हुआ हमला, Sonam Raghuvanshi ने क्राइम सीन पर कुबूला गुनाह
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। 17 जून को शिलॉन्ग पुलिस आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। यहां के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस ने बताया कि- राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था। आरोपियों ने बताया कि सोनम ने ही राजा पर हमला करने का इशारा किया था। इशारा मिलते ही विशाल ने दोनों हाथों से वार कर दिया फिर राजा के सिर से खून बहने लगा। वारदात के वक्त सोनम सामने थी, राजा उसके पीछे था। इसी वक्त विशाल ने राजा के सिर पर वार किया। राजा को मारा गया और खून निकलने लगा, तो सोनम वहां से दूर चली गई। इसके बाद तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया। राजा के सिर पर तीन वार किए गए। पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया। सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि हत्या का इशारा उसी ने किया था। पुलिस के मुताबिक- सोनम ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं और अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है। हत्या का मकसद लव ट्राएंगल बताया जा रहा है, लेकिन एसपी ने कहा कि इसके अलावा कोई अन्य वजह भी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को लव ट्राएंगल के सबूत ही मिले हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि- तीनों किलर्स और सोनम इससे पहले कभी भी शिलांग नहीं आए थे। कातिल पत्नी का प्रेमी भी राज कुशवाह भी शिलांग नहीं आया था, वो इंदौर में छिपकर ही साजिश रच रहा था।