Raja Murder Case Update: रतलाम में Contractor के ससुर के मकान से बैग जब्त, जानें उसमें क्या-क्या निकला ?, खुलेंगे कई राज

Raja Raghuwanshi Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Indore transport businessman Raja Raghuvanshi murder case) से जुड़ा एक बैग शिलांग पुलिस (Shillong Police) ने जब्त किया है।

Raja Raghuwanshi Murder Case Update

Raja Raghuwanshi Murder Case Update

Raja Raghuwanshi Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Indore transport businessman Raja Raghuvanshi murder case) से जुड़ा एक बैग शिलांग पुलिस (Shillong Police) ने जब्त किया है।

यह बैग रतलाम (Ratlam) में बिल्डिंग कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor Shilom James) के ससुर के घर से मिला है। इसमें राजा (Raja) और सोनम (Sonam) का जरूरी सामान मिला हैं, जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। जिसके बाद से हत्याकांड से जुड़े कई राज खुलने की संभावना तेज हो गई है।

कांट्रेक्टर के ससुर के घर की सर्चिंग

रविवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही शिलांग एसआईटी टीम (Shillong SIT Team) रतलाम (Ratlam) के मंगल मूर्ति कॉलोनी (Mangal Murti Colony) पहुंची थी। यहां एसआईटी (SIT) ने बिल्डिंग कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor Shilom James) के ससुराल स्थित ससुर मनोज गुप्ता (Father-in-law Manoj Gupta) के मकान में सर्चिंग की।पुलिस ने बिल्डिंग कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स (Building contractor Shilom James) के रतलाम  निवासी ससुर मनोज गुप्ता (Father-in-law Manoj Gupta) के घर के कीचन से एक बैग जब्त किया।

पुलिस को ये कीमती सामान मिला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैग में पुलिस को सोनम (Sonam) का एक लैपटॉप (Laptop), पेन ड्राइव (Pen drive) और लाखों की ज्वेलरी (jewelery) मिली हैं। इसमें राजा (Raja) की ओम लॉकेट वाली सोने की चैन (Om Locket Gold chain), अंगुठी (Ring,), सोनम (Sonam) पायजेब (Anklets), मंगलसूत्र (Mangalsutra), बिछिया (Toe Rings) सहित बड़ी मात्रा में अन्य ज्लेवरी जब्त की गई हैं।

15 दिनों से बंद था ससुर का घर

रविवार को टीम रतलाम के मंगल मूर्ति कॉलोनी पहुंची, जहां शिलोम का ससुराल है। यह मकान मनोज गुप्ता का है, जो म्यूचुअल फंड से जुड़े कामकाज में सक्रिय हैं। मनोज की बेटी से शिलोम की शादी हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले 10–15 दिनों से यह मकान बंद पड़ा था। पुलिस टीम के साथ आई दो महिलाएं शिलोम की पत्नी और साली बताई जा रही हैं।

[caption id="attachment_848917" align="alignnone" width="1071"]Raja Raghuwanshi Murder Case Update कांट्रेक्टर शिलोम जेम्स के रतलाम में मंगल मूर्ति कॉलोनी स्थित ससुर का मकान 10–15 दिनों से बंद पड़ा था।[/caption]

इंंदौर स्थित मकान में भी सर्चिंग की

दरअसल, सोनम (Sonam) के काले बैग से गायब गहने की तलाश में SIT क्राइम ब्रांच (crime branch) की मदद से शनिवार देर रात इंदौर (Indore) में महालक्ष्मी नगर (Mahalakshmi Nagar) स्थित शिलोम जेम्स (Shilom James) के घर पर पहुंची थी। आधे घंटे चली इस सर्चिंग में कई दस्तावेजों की जांच की गई। इसके बाद पुलिस शिलोम (Shilom James) को रतलाम लेकर रवाना हुई।

पत्नी-साली को रतलाम में छोड़ गए

शिलांग SIT की टीम ने शिलोम के ससुर (father-in-law) के मकान की 1 घंटे तलाशी की। यहां से टीम को एक बैग मिला। जिसमें एक लैपटॉप (laptop) होना बताया जा रहा है। जब्त कर पुलिस शिलोम को लेकर इंदौर (Indore) लौट गई। शिलोम के साथ टीम उसकी पत्नी और साली को इंदौर (Indore) से लाए थे लेकिन सर्चिंग के बाद उसे रतलाम (Ratlam) में छोड़ गए।

यह खबर भी पढ़ें: CBSE Supplementary Exam Time Table 2025: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम का टाइम टेबल किया जारी

बिल्डिंग किराए से चल रहा था शिलोम

लोकेंद्र सिंह तोमर (Lokendra Singh Tomar), शिलोम जेम्स (Shilom James) और बलवीर अहिरवार (Balveer Ahirwar) के खिलाफ सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में जिस फ्लैट में रुकी थी, वह लोकेंद्र का है, जिसे शिलोम ने किराए पर चलाने ली थी। यहां बलवीर कारपेंटर का काम करता था।

फ्लैट से हटाया था सोनम का काला बैग

हत्या की खबरें सामने आने के बाद शिलोम को पता चला कि जिस फ्लैट को विशाल (Vishal) नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था, वहीं सोनम ठहरी थी। जांच में शिलोम को गिरफ्तार किया तो उसने लोकेंद्र के कहने पर फ्लैट से बैग हटाने का आरोप लगाया। शिलोम के निशानदेही पर नकदी और पिस्तौल भी जब्त की।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

भोपाल में लगे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के पोस्टर, विरोध के बाद प्रशासन और शिया समुदाय के बीच फैसला

Bhopal News

Bhopal Moharram Posters News: मोहर्रम के सात दिन पहले इस बार भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नबंर-6 के पास स्थित ईरानी डेरा का नजारा बदला हुआ है। त्यौहार से पहले ही यहां जश्न का माहौल है। पूरे क्षेत्र में ईरानी झंडे और वहां के नेताओं के पोस्टर लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article