Indore Couple Case: शिलांग से इंदौर पहुंचा राजा रघुवंशी का शव, पत्नी सोनम अब तक लापता, हनीमून मनाने गया था कपल

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलांग से 14वें दिन 4 जून, बुधवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का शव इंदौर पहुंचा। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी का अब तक पता नहीं चल पाया है। इंदौर का यह कपल मेघालय में हनीमून मनाने के लिए गया हुआ था।

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update

हाइलाइट्स

  • 23 मई को शिलांग में लापता हुआ इंदौर का कपल
  • 2 जून को राजा का शव शिलांग की खाई में मिला
  • पीएम रिपोर्ट में सामने आया गला काटने से गई जान

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलांग से 14वें दिन 4 जून, बुधवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव इंदौर पहुंचा। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) का अब तक पता नहीं चल पाया है। इंदौर का यह कपल (Indore Couple) मेघालय (Meghalaya) में हनीमून (honeymoon) मनाने के लिए गया हुआ था।

राजा की मौत की खबर मिलने के बाद लापता सोनम के माता और पिता इंदौर पहुंचे। सोनम का अभी तक सुराग नहीं मिला है। राजा की मौत और लापता सोनम की खबर सुनकर सोनम के पिता बेहोश हो गए। सास और ससुर का रो-रो कर बुरा हाल है।

पेड़ काटने के हथियार से राजा की हत्या

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम मंगलवार, 3 जून को राजा रघुवंशी की हत्या का खुलाया किया। एसपी के मुताबिक, पेड़ काटने के हथियार से राजा की हत्या की गई है। जिसका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। हत्या में इस्तेमाल हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है।

23 मई को लापता हो गया था कपल

23 मई से यह कपल शिलांग (Shillong) में लापता हो गया था। 2 मई को शिलांग की गहरी खाई में राजा का शव मिला था। देरशाम को स्थानीय श्मशान घाट पर राजा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजा की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजन सदमे में हैं।

मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है

शिलांग (Shillong) की खाई में राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) के शव मिलने और पुलिस क हत्या के खुलासे के बाद इंदौर में पोस्टर (Indore Poster) लगाए गए। जिसमें लिखा है कि मैं मरा नहीं, मुझे मारा गया है। परिजन ने इस मामले में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

शिलॉन्ग में खाई में मिले इंदौर के राजा के शव और लापता सोनम के मामले में परिजन ने की CBI जांच की मांग

Indore Couple Missing (1)

Shillong MP Indore Couple Missing Case Update: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) का शव मिलने और उनकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के मामले में 12वें दिन मंगलवार, 3 जून को परिजन ने मेघालय (Meghalaya) सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article