Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के लिए राज ही लाया था कफन, अंतिम संस्कार के दौरान हर बात सोनम को बता रहा था

Raja Raghuvanshi Murder Case:राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा। आरोपी राज कुशवाहा अंतिम संस्कार में शामिल था और लापता सोनम रघुवंशी को फोन पर पल-पल की जानकारी दे रहा था।

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case

हाइलाइट्स

  • इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया खुलासा
  • राजा के लिए कफन राज कुशवाहा की लाया था
  • राज अंतिम संस्कार हाेने तक सोनम को करता रहा फोन

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजना बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर सब हैरान हैं। राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी दौरान मर्डर में शामिल राज कुशवाहा वहीं मौजूद था। उसके हाथ में कफन दिखाई दे रहा और मोबाइल पर पल-पल की जानकरी सोनम रघुवंशी (उस समय लापता) को दे रहा था। इसका पूरा वीडियो अब वायरल हो रहा है।

[caption id="attachment_843555" align="alignnone" width="971"]publive-image राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान राज कुशवाहा एक फोटो में हाथ में कफन (लाल घेरे में) लिए हुए है। दूसरे चित्र में मोबाइल पर सोनम रघुवंशी से बात (लाल घेरे में) करता दिख रहा है।[/caption]

कफन देने के बाद सोनम को राज ने किया था कॉल

राजा का शव जब शिलांग से घर (इंदौर) आने वाला था तो उससे पहले राज कुशवाहा ने कई बार सोनम को कॉल किया और उसे हर पल की अपडेट देता रहा। इस बात का पुलिस जांच में खुलासा हुआ है और वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि कफन देने के बाद राज ने सोनम को फोन किया था।

कफन देने के बाद सोनम को राज ने किया था कॉल

राजा का शव जब शिलांग से घर (इंदौर) आने वाला था तो उससे पहले राज कुशवाहा ने कई बार सोनम को कॉल किया और उसे हर पल की अपडेट देता रहा। इस बात का पुलिस जांच में खुलासा हुआ है और वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि कफन देने के बाद राज ने सोनम को फोन किया था।

[caption id="attachment_843585" align="alignnone" width="978"]publive-image सोनम और राजा रघुवंशी का शादी के वक्त को फोटो, इनसेट...शिलांग को वह स्पॉट जहां राजा की हत्या कर शव खाई में फैका गया था।[/caption]

इंदौर में छुपी थी 'लापता' सोनम

राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के समय सोनम इंदौर में ही देवास नाके पर किराए के फ्लैट में छुपी हुई थी और राज कुशवाहा हर पल की जानकारी मिलने का इंतजार कर रही थी। सोनम को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि उसका षड्यंत्र अंजाम तक पहुंच जाए।

राज ने ही राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए मंगवाए थे फूल

जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि जब राजा रघुवंशी की चिता को अग्नि दे दी गई, तब जाकर सोनम और राज कुशवाहा को तसल्ली हुई। यह भी जानकारी सामने आई है कि राज ने राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए दोस्तों से फूल और माला भी मंगवाई थी।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: मुरैना में चंबल वाटर प्रोजेक्ट की साइड पर हादसा, पाइपलाइन बिछाते समय धंसी मिट्टी, 1 मजदूर की मौत, 4 गंभीर घायल

अंतिम संस्कार तक कई बार राज ने सोनम से बात की

यह बात सभी को हैरान कर रही है कि राज कुशवाहा कोई प्रोफेशनल किलर नहीं है, फिर भी उसने राजा रघुवंशी के शव के सामने और राजा-सोनम के परिजन के बीच सोनम से कई बार फोन पर बात की। इससे लग रहा है कि राजा मर्डर केस में आगे भी कई चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आ सकते हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Railway Employee CBI Raid: बेटे की शादी में खूब उड़ाया पैसा, ऐसे हुआ रिटायर्ड लोको पायलट की आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

Railway Employee CBI Raid Update

Railway Employee CBI Raid Update: भारतीय रेलवे (WCR) में लोको पायलट रहे अशोक शर्मा के यहां CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) रेड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि अशोक शर्मा ने अपने बेटे की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया। साथ ही CBI को शुरुआती इन्वेटीगेशन में अशोक शर्मा के पास आय से 63.85 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article