Raja Pateria Bail : राजा पटैरिया को ढाई महीने बाद मिली जमानत, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थे जेल में

Raja Pateria Bail : राजा पटैरिया को ढाई महीने बाद मिली जमानत, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थे जेल में

भोपाल। Raja Pateria Bail पीएम मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) द्वारा कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया Raja Pateria Bail को करीब ढाई महीने बाद जमानत दे दी गई है। हालांकि पहले हाई कोर्ट ने ये कहकर जमानत देने से मना कर दिया कर दिया था कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। लेकिन अब इस मामले में राजा पटेरिया को जमानत दे दी गई है।
आपको बता दें जस्टिस संजय द्विवेदी की सिंगल बेंच ने उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। राजा पटेरिया (Raja Pateria) पिछले ढाई महीने से पन्ना जिले की पवई उप जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं।

ये की थी टिप्पणी — Raja Pateria Bail
आपको बता दें कि पिछली बार एमपी हाई कोर्ट ने राजा पटेरिया की जमानत अर्जी खारिज करते हुए जस्टिस संजय द्विवेदी ने अपने फैसले में कहा था, “आज कल ये फैशन बन गया है। कोई भी नेता लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के बयान दे रहा है। इस बात की परवाह किए बगैर कि इसका अंजाम क्या होगा। अगर इस मामले में ज़मानत का लाभ दिया गया तो समाज में ग़लत संदेश जाएगा।”

एक महीने बाद किया आवेदन, मिली मंजूरी Raja Pateria Bail
आपको बता दें पिछली बार एमपी हाई कोर्ट द्वारा ये जरूर राहत दी गई थी कि वे 30 दिन बाद किसी सक्षम न्यायालय में जमानत आवेदन फिर से लगा सकते हैं। इसी राहत के आधार पर एक महीने बाद उनकी जमानत के लिए किया गया आवेदन फिर से हाई कोर्ट में लगाया गया था। जिस मामले में सोमवार को हुई सुनवाई में उन्हें जमानत दे दी गई। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ 13 दिसंबर 2022 को पन्ना जिले के पवई थाना में प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505(1)(बी), 505(1)(सी), 506, 153-बी(1)(सी), 115, 117 के तहत दंडनीय अपराध दर्ज किया गया था। इस केस को दर्ज करने के निर्देश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए थे। जिसके बाद राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

क्या की थी टिप्पणी — Raja Pateria Bail
जिस टिप्पणी को लेकर मंत्री राजा पटेरिया पर केस दर्ज हुए था उसमें कहा उन्होंने कहा था कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। जाति-धर्म और भाषा के आधार पर बांट देगा। संतों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो। इन दि सेंस उनको हराने का काम करो।’

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password