राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई: मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया गोविंद, कहा- बहन को हो फांसी की सजा!

Indore Raja Sonam Raghuvanshi Murder Case Update; इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर सोनम का भाई पहुंचा और हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि सोनम और राज के बीच कोई अफेयर नहीं था

राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई: मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया गोविंद, कहा- बहन को हो फांसी की सजा!

Murder Mystery Indore: राजा हत्याकांड में एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं। आज 11 जून बुधवार को इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर सोनम का भाई पहुंचा और हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने कहा कि सोनम और राज के बीच कोई अफेयर नहीं था, बल्कि सोनम राज को राखी बांधती थी। गोविंद रघुवंशी ने यह भी कहा कि राज उनके यहां 3 साल से काम कर रहा था और सोनम से काम की वजह से बात होती थी।

[caption id="attachment_836434" align="alignnone" width="759"]publive-image इंदौर के राजा रघुवंशी की कातिल पत्नी अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ[/caption]

गोविंद रघुवंशी ने आगे कहा कि हम लोग शादी के लिए जल्दी इसलिए कर रहे थे क्योंकि उस दिन आखिरी मुहूर्त था। भाई ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके तार हवाला कारोबार से नहीं जुड़े हैं और उन्हें पता होता तो वे हत्या नहीं होने देते।

अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर सोनम ने कबूल किया है तो उन्हें फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद सोनम को सजा दिलवाएंगे।

मुझे यकीन नहीं हुआ, सोनम का फोन है- गोविंद

गोविंद रघुवंशी ने बताया कि, जिस दिन सोनम ने मुझे गाजीपुर के एक ढाबे से फोन किया, मुझे उसकी आवाज बदली-बदली नजर आई। इसके बाद मुझे शक हुआ तो मैंने उसे वीडियो कॉल करने को कहा। वीडियो कॉल पर जब वो मुझे दिखी तब मुझे यकीन हुआ की ये मेरी ही बहन है। गोविंद का कहना है कि, उत्तरप्रदेश पुलिस ने मुझे सोनम से मिलने नहीं दिया। मेरी उससे सिर्फ 2 मिनट की मुलाकात हुई। इस दौरान मैं उससे कुछ भी नहीं पूछ पाया।

राज को राखी बांधती थी सोनम

गोविंद रघुवंशी ने बताया कि, सोनम और राज के बीच कोई अफेयर नहीं था। सोनम, राज को राखी बांधती थी वो उसे भाई मानती थी। राज कुशवाह मेरे यहां पिछले 3 साल से काम करता था। सोनम सिर्फ उससे काम के सिलसिले में बात करती थी। गोविंद ने अपनी मां के इस साजिश में शामिल होने के आरोपों से भी पूरी तरह से इंकार कर दिया। सोनम के भाई का कहना है कि, अगर सोनम निर्दोष है तो मैं खुद उसे फांसी सजा दिलवाऊंगा।

इंदौर में राजा के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा सोनम का भाई गोविंद भावुक हो गया। राजा की मां से गोविंद ने कहा कि, मैं हर हाल में आपके परिवार के साथ खड़ा हूं। चाहे कुछ भी हो जाए मैं राजा को इंसाफ दिलवाऊंगा। मैं पूरी तरह से आपके परिवार के साथ हूं।

ये भी पढ़ें : MP News: कांग्रेस से बाहर हुए लक्ष्मण सिंह, राहुल गांधी के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा, पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article