Raj-Sonam Chat: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम ने राज को हत्या के लिए किया था ब्लैकमेल, चैट में खुला राज

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat: इंदौर के राजा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। सोनम ने शादी के दो दिन बाद राजा को हत्या के लिए उकसाया था। SIT को मिली चैट से खुला हत्या का रहस्य। जानें पूरी कहानी।

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat: इंदौर के चर्चित राजा हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। SIT (Special Investigation Team) को जांच के दौरान राज और सोनम की आपसी चैट मिली है, जिससे केस की दिशा पूरी तरह बदल गई है।

सोनम कर रही थी ब्लैकमेल

जांच में सामने आया है कि सोनम लगातार राज को ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसे किसी बात को लेकर दबाव में रखे हुए थी और बार-बार मानसिक तनाव दे रही थी।

चैट में हत्या के लिए उकसाने की बात

राज और सोनम के बीच 13 मई को हुई चैट में सोनम ने सीधे तौर पर राज को उकसाने वाले मैसेज भेजे थे। शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही उसने राज को लिखा,

"मैं थक गई हूं, राजा को मार डाल, वरना मैं कुछ कर लूंगी।"

यह भी पढ़ें- Indore Sharab Dukan Protest: इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने नई शराब दुकान में लगाया ताला, रहवासी कर रहे थे विरोध

शादी के बाद से ही बिगड़ने लगा था रिश्ता

राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ऐसे मैसेज सामने आना यह दिखाता है कि दोनों के रिश्ते में गहरी खटास आ चुकी थी और मानसिक दबाव की स्थिति बन चुकी थी।

पुलिस की जांच तेज

SIT अब इस चैट को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का मानना है कि इस चैट से यह साबित हो सकता है कि सोनम ने राजा को उकसाया या किसी साजिश में शामिल थी। आने वाले समय में इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article