Raja Bundela: ब्रिज के लिए प्रथम संरक्षक के रूप में शामिल बुंदेला, जानें पूरी खबर

ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन ने अपने बढ़ते कदमों में एक कदम और जोड़ा है अब ब्रिज के लिए प्रथम संरक्षक के रूप में श्री राजा बुंदेला जी का नाम जुड़ गया है।

Raja Bundela: ब्रिज के लिए प्रथम संरक्षक के रूप में शामिल बुंदेला, जानें पूरी खबर

Raja Bundela:  ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन ने अपने बढ़ते कदमों में एक कदम और जोड़ा है अब ब्रिज के लिए प्रथम संरक्षक के रूप में श्री राजा बुंदेला जी का नाम जुड़ गया है। श्री राजा बुंदेला एक प्रसिद्ध फिल्म, थिएटर, निर्देशक, अभिनेता और टीवी कलाकार और नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यू स्टेट्स (एनएफएनएस) के महासचिव हैं। वह वर्तमान में बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष, फिल्म विकास बोर्ड के सदस्य और बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा (स्थापना 1988) के अध्यक्ष हैं।

कला में कई पुरस्कार किए प्राप्त

राजा बुंदेला जी को कला में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रथा के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड, बेस्ट एक्टर यूपी फिल्म्स, नेशनल फेडरेशन ऑफ यूथ अवॉर्ड उल्लेखनीय हैं। बुंदेलखंड एकेडमी ऑफ सिनेमा, कल्चर एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स (BACCPA ) के संस्थापक, स्वशासन (स्वराज) के अधिकार की मांग करने वाले बुंदेलखंड के 50 मिलियन लोगों के नेता के रूप में श्री बुंदेला जी की पहचान है ।

बताया गर्व का विषय

इस बात की पुष्टि ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन के संस्थापक निदेशक श्री पी. टेकवानी जी ने आज सभी सोशल मीडिया के माध्यम से की। उन्होंने बताया की ब्रिज बिज़नेस चैम्बर के लिए श्री बुंदेला जी का संरक्षक बनना गर्व का विषय है और पूरा ब्रिज परिवार उनका आभारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article