भोपाल। अगर आप भी Bhopal Airport त्योहारी सीजन यानि MP news दीपावली, ग्यारस या किसी शादी Raja Bhoj समारोह में शामिल Raja Bhoj Airport Bhopal होने के लिए हवाई सफर करने की तैयारी में हैं। तो आपको बता दें भोपाल से चैन्नई के लिए चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स को कुछ कारणों के चलते कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें इसी साल मार्च में भोपाल bhopal से चेन्नई chaanai के लिए इंडिगो एयरलाइन indigo flight द्वारा इस फ्लाइट को शुरू किया गया था। हालांकि अभी कुछ ही हफ्तों के लिए इसे बंद करने की खबर है। इसके बाद अब यात्रियोंको इंदौर से ये फ्लाइट लेनी पड़ेगी।
भोपाल से जाने वाली ये फ्लाइट भी बंद —
आपको बता दें इंडिगो की चेन्नई जाने वाली फ्लाइट के साथ—साथ एयर इंडिया air india की पुणे फ्लाइट भी बंद हो गई है। भोपाल-पुणे फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन चल रही थी। ऐसी खबरें आ रही है कि हर महीने इसमें औसतन 2500 लोग सफर कर रहे थे। रोजाना का डेटा देखें तो 156 यात्री इसे इस्तमाल कर रहे हैं।
बंद हुई फ्लाइट्स में ये भी हैं शामिल —
त्योहारी सीजन में जो फ्लाइट्स बंद की गई है उनमें शिर्डी, सूरत, उदयपुर, लखनऊ की फ्लाइट भी शामिल हैं। ताजा हालात देखें तो भोपाल को छोड़कर बाकि तीन महानगर यानि इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट मिल रही है।
इसलिए कैंसिल हुई ट्रेनें —
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि बीते तीन महीने से भोपाल से हवाई सफर करने वालों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जिसके चलते विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों को बार—बार फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है। लेकिन इस कारण से अन्य पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहीं सबसे बड़ी वजह है कि लोग भोपाल की जगह इंदौर से फ्लाइट्स बुक करा रहे हैं।