भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport से एयर इंडिया की उड़ान से आज सुबह दिल्ली जा रही एक विदेशी युवती के बैग से सीआईएसएफ ने जिंदा कारतूस बरामद किया।
युवती उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है। जिंदा कारतूस मिलने के बाद महिला को गांधी नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवती रोमनों गवारक मूल रूप से उब्जेकिस्तान की रहने वाली है। उसे कनेक्टिंग फ्लाइट से दिल्ली से होते हुए रूस जाना था। आज सुबह बोर्डिंग पास लेने के बाद सीआईएसएफ की ओर से एक्सरे जांच की गई तो उसमें कारतूस होने के संकेत मिले। युवती टूरिस्ट वीजा पर भोपाल घूमने आई थी। ASP दिनेश कौशल का कहना है कि युवती के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही पूछताछ की जा रही है।
गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
संकेत मिलते ही सुरक्षा अमले ने उसे रोका और उसका बैग बरामद कर लिया। बैग की जांच की गई तो उसमें एक जिंदा कारतूस मिला। सीआइएसएफ के सुरक्षा अमले ने युवती से इसके बारे में पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद उसे गांधीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वीजा भी समाप्त होने वाला है
सीआइएसएफ से जुड़े सूत्रों के अनुसार युवती लॉकडाउन के कुछ समय पहले जनवरी में भोपाल आई थी। उसे अप्रैल में वापस अपने देश रवाना होना था, लेकिन इसी बीच उड़ानों पर रोक लग गई। इंटरनेशनल उड़ानें बंद होने के कारण वह भोपाल में ही रुकी हुई थी। 29 दिसंबर को उसका वीजा भी समाप्त हो रहा है।