Raj Kumar Pal Resign Apna Dal: एमपी अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका, राज कुमार पाल ने अपना दल से दिया इस्तीफा

Raj Kumar Pal Resign Apna Dal: अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के अध्यक्ष राज कुमार पाल ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी खबर आ रही है कि वे समाजवादी पार्टी में जा सकते हैं।

Raj Kumar Pal Resign Apna Dal

Raj Kumar Pal Resign Apna Dal: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) में एक बार फिर अंदरूनी कलह तेज हो गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती, तो उस पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

राज कुमार ने लखनऊ के एक होटल में प्रेसवार्ता कर अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी अब एक परिवार तक सिमट कर रह गई है और जिन नेताओं में संगठन को चलाने की काबिलियत है, उनकी अनदेखी की जा रही है।

पार्टी में टूट की फिर से आशंका

राज कुमार पाल का इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। इससे पहले भी अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल से मतभेद के चलते पार्टी में दो फाड़ हो चुका है। अब एक बार फिर वही स्थिति बनने के संकेत मिल रहे हैं।

कई नेताओं ने दिया साथ

राज कुमार के साथ ही प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मोहम्मद फहीम और जिला महासचिव बीएल पासी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भी कई जिलों के अध्यक्ष पार्टी छोड़ चुके हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि पार्टी अंदर से कमजोर हो चुकी है।

सपा में जाने की अटकलें तेज

राज कुमार पाल ने अब तक अपने अगले राजनीतिक कदम की घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे समाजवादी पार्टी का रुख कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर साफ तौर पर कुछ नहीं कहा।

पार्टी के भीतर मची इस उथल-पुथल ने एक बार फिर अनुप्रिया पटेल की सियासी स्थिति को कमजोर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि वे इस संकट से कैसे निपटती हैं।

UP MSME Department Review Meeting: CM योगी आदित्यनाथ ने दिए बड़े निर्देश, युवा उद्यमियों को पहले दें ट्रेनिंग!

UP MSME Department Review Meeting

UP MSME Department Review Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभाग के कामकाज को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश दिए और प्रदेश में चल रही योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article