Raiway News: इंदौर से फिर एक बार शुरू होंगी 22 ट्रेनें, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Raiway News: 22 trains will start once again from Indore, passengers of these routes will get facilityRaiway News: इंदौर से फिर एक बार शुरू होंगी 22ट्रेने, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Raiway News: इंदौर से फिर एक बार शुरू होंगी 22  ट्रेनें, इन रूटों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इंदौर। प्रदेश सहित देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। आज से इंदौर से 22 ट्रेन शुरू हो रही है। बता दें कि इंदौर में अब तक 36 ट्रेनें चलती थी लेकिन महामारी को देखते हुए 1जुलाई से यहां 22 ट्रेने शुरू होने जा रही है। इंदौर में आज से 22 ट्रेनों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। वहीं 1 जुलाई से वेटिंग सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि यह सभी ट्रेन इंदौर से ही शुरू की जाएंगी जो अलग-अलग रूट में जाएंगी। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से ट्रनों की सुविधाएं जरूर चालू की जा रही है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।

पट्री पर दौड़ेंगी यह यह ट्रेनें
इंदौर में आज से 22 ट्रेनें पटरी पर दौड़ने वाली है इसमें कोच्चुवैली, मुंबई सेंट्रल, उदयपुर सिटी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा,यशवंतपुर,चंढीगढ़,जोधपुर,कामख्या,पटना,अमृतसर, (मालवा), दिल्ली सराय रोहिल्लानिजामुद्दीन, जबलपुर, रतलाम ग्वालियर, रतलाम-भिंड, रीवा, जयपुर, शिप्रा, प्रयागराज समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article