Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये

Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये Raitik Parade: Big announcement on Civil Defense and Home Guard Day, those doing Kovid duty will get six thousand rupees

Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड जवानों को छह-छह हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा सोमवार को की। यहां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर रैतिक परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए धामी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि वैश्विक महामारी के दौरान लगातार कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड जवानों को 6000- 6000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान परेड की सलामी लेने के साथ ही थानो स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास तथा हरिद्वार के जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कोविड ड्यूटी के दौरान दिवंगत होमगार्ड रोशन सिंह की पत्नी बबीता को दो लाख रुपये की राशि का चेक भी प्रदान किया। कोविड जैसी आपात स्थिति से लेकर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने तक हर मोर्चे पर होमगार्ड के जवानों की भूमिका को अहम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 6500 और होमगार्ड जवानों की भर्ती की जा रही है तथा होमगार्ड्स निदेशालय में समूह-ग के पदों पर होमगार्ड जवानों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण भी तय किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article