रायसेन। रायसेन में बुधवार अल सुबह एक raisen-road-accident भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक तेज mp breaking news रफ्तार कार के डंपर से टकराने से चार लोगों की मौत की खबर है। तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर देवनागर व आमखेड़ा के बीच बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कार भोपाल की ओर से सलकनपुर जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
70 फीट घिसटती गई कार —
आपको बता दें टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर करीब 70 फीट तक घिसटती गई। जिसमें सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा 4 अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
ऐसे हुआ हादसा —
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवनागर से एक किमी दूर ग्राम किशन निवासी सुरजीत ओढ़ अपने ससुर की शवयात्रा में शामिल होने परिजन के साथ सीहोर जिले के ग्राम सलकनपुर जा रहे थे। किराए पर इनोवा कार लेकर बुधवार सुबह पांच बजे वे घर से निकले थे। करीब डेढ़-दो किमी की दूरी पर सामने से आ रहे रेत से भरे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
इन लोगों की हुई मौत —
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दोनों ही वाहनों की स्पीड ज्यादा होने से ये भीषण हादसा हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार पलटकर करीब 70 फीट तक सड़क पर घिसटती रही। कार में सवार एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया व दूसरे के शरीर के अंग बिखर गए। तीसरे की गिरकर मौत हुई व चालक ने सीट पर ही दम तोड़ गया। इस हादसे में अनीता ओढ़ 38 वर्ष, उनकी बेटी नित्या 5 वर्ष, उनकी बुआ सास 55 वर्ष व चालक मनोहर गोयल 35 वर्ष की मौत हुई है। जबकि पति सुरजीत ओढ़ 43 वर्ष, इनकी मां रामबाई 70 वर्ष, भाई प्रमोद 45 वर्ष व बहन गुड्डी 55 वर्ष घायल हुए हैं।