MP News: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में करोड़ों का घोटाला, स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारी निलंबित

कर्मचारियों की भविष्य निधि, अन्य भत्ता और यात्रा खर्च के नाम पर दूसरों के खातों में करोड़ों रूपए ट्रांसफर कर दिए गए।

MP News: स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में करोड़ों का घोटाला, स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारी निलंबित

रायसेन। जिले के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। कर्मचारियों की भविष्य निधि, अन्य भत्ता और यात्रा खर्च के नाम पर दूसरों के खातों में करोड़ों रूपए ट्रांसफर कर दिए गए। IFMC पोर्टल के माध्यम से जब ये मामला सामने आया स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया।

13 कर्मचारियों ने दिया घोटाले को अंजाम

दरअसल स्वास्थ्य विभाग में मृत लोगों की फैमिली पेंशन और नौकरी छोड़ चुके कर्मियों के वेतन को दूसरे के खातों में डालकर निकाल लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के ऐसे 13 घोटालेबाज स्वास्थ्य कर्मी हैं। जिनके खातों में अवैध तरीके से पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था।

पिछले 5 सालों से चल रहा है घोटाले का खेल

मामला सामने आते ही तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।जिनमें मोहम्मद साजिद जैलानी, हेमंत मोहबिया, अरविंद चावरिया शामिल हैं। ये घोटाला पिछले 5 सालों से लगातार जारी था।

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जो भी गडबड़ी हुई है। उसकी जांच कराई जाएगी। सीएमएचओ कार्यालय एवं अन्य ब्लाकों में लेखपाल द्वारा रातों रात इस घोटाले के जरिए अपने रिश्तेदारों को लखपति बना दिया है। करोड़ों रूपए के इस घोटाले के मामले को रफा दफा किए जाने की कोशिश की जा रही है।

इन कर्मचारियों को किया संस्पेंड

करोड़ों के हुए घोटाले का मामला सामने आने के बाद पूरे मामले में तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की गई है। जिनमें मोहम्मद साजिद जैलानी, हेमंत मोहबिया, अरविंद चावरिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

G20 Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया के Prime Minster दिल्ली में G20-समिट में लेंगे भाग, अगले माह करेंगे भारत की यात्रा

GDS Recruitment 2023: India Post ने GDS के 30 हजार से ज्यादा पद पर निकाली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी

G-20 Meeting: PM मोदी बोले- भ्रष्टाचार का असर गरीब-वंचित तबकों पर सबसे ज्यादा, भारत इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article