हाइलाइट्स
-
रेत माफिया आफताब हुसैन पर भारी जुर्माने की कार्रवाई
-
कलेक्टर अरविंद दुबे ने लगाया 56 करोड़ का जुर्माना
-
जेसीबी, तीन डंपर भी जब्त करने के दिए आदेश
Raisen News: रायसेन में कलेक्टर अरविंद दुबे ने पत्थर के अवैध उत्खनन मामले में आरोपी पर भारी भरकम जुर्माने की कार्रवाई की है. आरोपी उत्खनन के साथ साथ रेत का परिवहन और भंडारण भी करता था.
रेत निकालने के बाद आस पास के इलाके में सप्लाई भी कर रहा था. कलेक्टर ने आरोपी पर 56 करोड़ 60 लाख 29 हजार 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला कानपोहरा गांव से सामने आया है.
जिला मुख्यालाय से 15 किलोमीटर दूर चल रहा था उत्खनन
रायसेन जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कानपोहरा गांव में बीते 2 साल से वहां उत्खनन चल रहा था. अगस्त 2023 को पुलिस और राजस्व खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी.
तब खनिज विभाग ने भोपाल निवासी आफताब हुसैन पर 28 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. जिसे आरोपी ने अब तक जमा नहीं किया.
आरोपी ने जुर्माने की राशि नहीं की जमा
28 करोड़ रुपए का जुर्माना आरोपी ने जमा नहीं किया. इसके बाद अवैध उत्खननकर्ता आफताब हुसैन ने कोर्ट में सुनवाई के लिए आवेदन लगाया था.
अब कलेक्टर अरविंद दुबे ने जुर्माना जमा नहीं करने के नियमों के तहत कार्रवाई की है. जुर्माने की राशि को लगभग डबल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: CG News: रेत माफियाओं पर राजस्व विभाग की बड़ी कारवाई, बालू से लोड 4 वाहनों को जब्त किया
राशि जमा न करने पर वाहन किए जब्त
रेत माफिया आफताब ने जब राशि जमा नहीं की तो कलेक्टर अरविंद दुबे ने उत्खनन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करने का आदेश दे दिया.
मामले में माफिया के तीन डंफर समेत एक जेसीबी मशीन को प्रशासन ने अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया है.