Raisen News: नर्मदा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू कर 6 को बचाया, तीन लापता

Raisen News: नर्मदा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, रेस्क्यू कर 6 को बचाया, तीन लापता

रायसेन। नर्मदा नदी में एक नाव के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दंपति और उनके दो साल के बेटे सहित तीन लोगों की मरने की आशंका है, जबकि छह लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली। उदयपुरा के थानाप्रभारी प्रकाश शर्मा ने शनिवार को बताया कि यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 135 किलोमीटर दूर बांसखेड़ा गांव में आज शाम करीब 4 बजे की है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त नाव में 9 लोग सवार थे। उनमें से 6 लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ निकल आए, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग पानी के तेज बहाव में बह, गए और उनकी तलाश जारी है।

शर्मा ने बताया कि लापता लोगों की पहचान देवेंद्र अहिरवार (24), उनकी पत्नी अंगूरी अहिरवार (23) और उनके बेटा देवांश (2 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि रायसेन एवं नरसिंहपुर जिले की पुलिस और गोताखोर नर्मदा घाटों पर उनकी खोजबीन कर रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password