रायपुर में महिला ने 2 महीने के बच्चे के साथ लगाई आग: खुद को आग में झोंककर थाने के अंदर घुसी, पति के साथ हुआ था विवाद

Raipur News: रायपुर में महिला ने 2 महीने के बच्चे के साथ लगाई आग, खुद को आग में झोंककर थाने के अंदर घुसी, पति के साथ हुआ था विवाद

Raipur News

Raipur News: धरसींवा में तिल्दा नेवरा पुलिस थाने के सामने एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक महिला, नंदिनी ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ खुद को आग लगा ली। इस घटना में बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ का होगा निवेश: इंवेस्टर्स समिट से लौटने के बाद CM साय ने दी जानकारी, अंबेडकर विवाद पर ये कहा

पुलिस मामले की जांच कर रही

महिला को स्थानीय मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन घटना के पीछे का कारण अभी तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाने की उम्मीद है। महिला की पहचान नंदनी सावरा के रूप में हुई है, जो तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के दीवार मोहल्ले की रहने वाली हैं। उनके पति का नाम नानकुन देवार है।

एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह थाने आ रही थी। इस दौरान उसने थाने के गेट के बाहर अपनी बच्ची के साथ खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी।

आग की वजह से दोनों 15 प्रतिशत जले

थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। आग की वजह से दोनों 15 प्रतिशत जल गए हैं, लेकिन अभी दोनों की हालत खतरे से बाहर है। महिला की पहचान नंदनी सावरा के रूप में हुई है, जो तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के दीवार मोहल्ले की रहने वाली हैं। घटना के वक्त महिला शराब के नशे में थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मेडिसिटी बनाएगी सरकार: 5000 बेड क्षमता वाले कई अस्पताल होंगे शामिल, नवा रायपुर में 200 एकड़ भूमि चिन्हित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article