रायपुर में ट्रक ने 13 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों की मौत, अमरकंटक से दर्शन कर धमतरी लौट रहा था परिवार

Raipur Truck Accident: रायपुर में ट्रक ने 13 लोगों को रौंदा, 2 बच्चों की मौत, अमरकंटक से दर्शन कर धमतरी लौट रहा था परिवार

Raipur Truck Accident

AI Image

Raipur Truck Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी के पास हुई।

अमरकंटक दर्शन करने गया था साहू परिवार

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुआ। धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था और रात में वहां से लौटते समय सिलतरा ओवर ब्रिज पर उनकी गाड़ी खराब हो गई। परिवार की तूफान गाड़ी में महिलाएं और बच्चे समेत 13 लोग सवार थे। गाड़ी की मरम्मत के दौरान कुछ लोग सड़क पर बैठे थे, जबकि बाकी गाड़ी के अंदर थे।

रायपुर में सड़क किनारे बैठे लोगों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर 2 बच्चों की मौत, 10 घायल - Truck crushed a family standing on roadside in Raipur 2 children died on spot 10 injured

इसी दौरान, रायपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से गाड़ी और सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चे—12 साल का आरध्य साहू और 14 साल की मोनिका साहू—ट्रक के टायर के नीचे आकर बुरी तरह कुचले गए।

तीन की हालत नाजुक

इसके अलावा 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायलों में लिना साहू, मोनिका साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजलि साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और गाड़ी का ड्राइवर नरोत्तम साहू शामिल हैं।

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहर ने बताया कि गाड़ी की खराबी के कारण परिवार सड़क किनारे मरम्मत कर रहा था, और ड्राइवर ने सुरक्षा के लिए गाड़ी की पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जलाई थी। तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी पर टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: CG Board Exam Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड में 5.71 लाख छात्र देंगे परीक्षा, 2500 केंद्र बनेंगे; जनवरी में प्री बोर्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article