Raipur Tran Incident: RPF जवान ने छलांग लगाकर युवक को चलती ट्रेन से बचाया

Raipur Train Incident: RPF जवान ने छलांग लगाकर युवक को चलती ट्रेन से बचाया

रायपुर। के रेलवे स्टेशन में एक शख्स की जान जाते-जाते बची। RPF के जवान की वजह से उस शख्स की जिंदगी बच गई। स्टेशन पर जवान के द्वारा शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यें रियल लाइफ सुरपहिरो हैं। RPF के अफसरों ने भी जवान की तारीफ की है। घटना सोमवार की है। प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर लगे CCTV में ये घटना कैद हो गई। यें वीडियो लोग अब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

RPF जवान ने छलांग लगाकर शख्स को ट्रेन से दूर कर दिया
रायपुर से निजामुद्दिन तक जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन अपने तय वक्त पर रायपुर स्टेशन से रवाना हो रही थी। दोपहर के करीब 12 बजकर 55 मिनट पर अशोक कुमार चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। कंधे पर बैग लटका हुआ था। अशोक का पैर ट्रेन के पायदान से फिसला और वो गिर पड़ा। अशोक का पांव ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था, फौरन पास ही खड़े RPF जवान शिवम सिंह ने छलांग लगाकर अशोक को ट्रेन से दूर कर दिया। कुछ ही सेकंड्स में अगर जवान शिवम सिंह अशोक को ट्रेन से दूर नहीं करता तो शख्स की जान भी जा सकती थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password