Advertisment

CG Microsoft Software Down: माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में दिक्कत से दुनियाभर में असर, रायपुर से फ्लाइट्स कैंसिल

CG Microsoft Software Down: माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में दिक्कत, लखनऊ फ्लाइट डिले; इंडिगो ने यात्रियों को भेजा मैसेज

author-image
Sanjeet Kumar
CG Microsoft Software Down: माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में दिक्कत से दुनियाभर में असर, रायपुर से फ्लाइट्स कैंसिल

   हाइलाइट्स

  • रायपुर-लखनऊ फ्लाइट हुई डिले
  • रायपुर से रात की फ्लाइट हुई डिले
  • कंपनी ने कहा जल्‍द सुधार होगा
Advertisment

CG Microsoft Software Down: माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निटेक्निकल दिक्‍कत हो रही है। इसके चलते कई परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। इसका असर फलाइट्स के आवागमन में भी हुआ है।

इसी के चलते छत्‍तीसगढ़ में रायपुर से लखनऊ जाने वाली प्‍लाइट भी डिले हो गई। इसे दोपहर 1:25 बजे रायपुर से उड़ान भरना था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निकल दिक्कत के चलते यह उड़ान नहीं भर सकी।

माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर (CG Microsoft Software Down) में टेक्निकल दिक्कत के चलते फ्लाइट की बोर्डिंग शुरू ही नहीं की गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्री फ्लाइट का इंतजार करते रहे।

Advertisment

हालांकि इस समस्‍या को लेकर इंडिगो ने यात्रियों को एक मैसेज भी भेजा है। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर में टेक्निकल दिक्कत की बात कही गई है।

   रात आठ बजे की फ्लाइट रद्द

माइक्रोसॉफ्ट (CG Microsoft Software Down) के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसका असर रायपुर एयरपोर्ट पर भी पड़ा है, इसके चलते आज रात आठ बजे की फ्लाइट रद्द कर दी गई है।

बता दें कि रायपुर से बैंगलोर के लिए इंडिगो की 6E 979 सर्वर की समस्या (CG Microsoft Software Down) के कारण रद्द की है। इससे दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ समेत भारत और दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत हो रही है। इससे फ्लाइट्स या तो लेट है या फिर कैंसिल कर दी जा रही है।

   मैन्युअली प्रोसेस में देरी से समस्‍या

रायपुर एयरपोर्ट निदेशक एस डी शर्मा ने इस संबंध में एक समाचार पत्र को जानकारी दी कि सर्वर (CG Microsoft Software Down) में तकनीकी खराबी आई है। इसका असर पूरे देश की तरह रायपुर एयरपोर्ट पर हुआ है। अभी प्रोसेस मैन्युअली किया जा रहा हे, इससे काम में देरी हो रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह तकनीकी समस्या जल्‍द दूर हो जाएगी।

   वायरस अटैक की भी चर्चा

इधर देशभर में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर (CG Microsoft Software Down) की बात करें तो इसकी तकनीकी खराबी के चलते कई बड़ी कंपनियों में भी दिक्‍कत आ रही है। हैदराबाद और बेंगलुरु में अधिकतर कॉर्पोरेट कंपनी में वायरस अटैक की चर्चा है।

Advertisment

सिस्टम ब्लू स्क्रीन में आने के बाद री-स्टार्ट हो रहे हैं। हैदराबाद में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दो घंटे के लिए सिस्टम बंद रखने के लिए कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Microsoft Server: तकनीकी खराबी से हवाई अड्डे पर सेवाएं प्रभावित, 150 से ज्यादा विमान प्रभावित

   इस कारण से हुई समस्‍या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के कुछ उपयोगकर्ता को अपने लैपटॉप पर नीली स्क्रीन दिखाई दी। इससे उनके सिस्टम ऑटोमैटिकली री-स्टार्ट या शटडाउन होने लगे।

Advertisment

डेल टेक्नोलॉजीज ने जानकारी दी कि यह समस्या हालिया क्राउडस्ट्राइक अपडेट किए जाने के चलते हुई है। CrowdSrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो कि उपयोगकर्ता को सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रदान करता है।

क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के चलते ही माइक्रोसॉफ्ट के एज्योर क्लाउड और माइक्रोसॉफ्ट (CG Microsoft Software Down) 365 सर्विसेज में समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई है। माइक्रोसॉफ्ट ने जानकारी दी कि हमें समस्या की जानकारी है और हमने कई टीमों को इसे सुलझाने में लगा दिया है। हमने इसके कारणों को खोज निकाला है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें