रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिला जेसीसीजे का समर्थन, रेणु जोगी ने चरणदास महंत को सौंपा पत्र

Raipur South Assembly Seat: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिला जेसीसीजे का समर्थन, रेणु जोगी ने महंत को सौंपा पत्र

Raipur South Assembly Seat

Raipur South Assembly Seat: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। जेसीसीजे की अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को एक पत्र सौंपा है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी: एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी, बम स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट पहुंचे कलेक्टर-SP

आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन देने की घोषणा

इस पत्र में रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों का सामना करने के लिए आकाश शर्मा को निःशर्त समर्थन देने की घोषणा करती है। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र (Raipur South Assembly Seat) के मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना अमूल्य वोट आकाश शर्मा को दें।

publive-image

महंत ने जोगी कांग्रेस का जताया आभार

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस समर्थन पत्र को एआईसीसी के प्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लेफ्तलांग, और संपथ कुमार को भेजकर उनके अवलोकन के लिए कहा और शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने की गुजारिश की।

publive-image

उन्होंने जोगी कांग्रेस के इस समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनकी ताकत और बढ़ जाएगी। डॉ. महंत ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रचेगी।

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: इन महिलाओं के खातों से वापस लिए जाएंगे पैसे, जानें क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह

आकाश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन 

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज गया है। आज कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा ने नामांकन रैली निकाली और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन रैली सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी (Raipur South By-Election) आकाश शर्मा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी मुझे बाहरी कह रही है। जबकि बीजेपी के अजय चंद्राकर ही सुनील सोनी को हराने में लगे हुए हैं। वहीं उन्‍होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले 10 महीने में लगातार अपराध बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article