छत्तीसगढ़ से झारखंड जाना होगा आसान: केंद्र से हाई-स्पीड फोरलेन को मंंजूरी, पत्थलगांव से गुमला तक बनाई जाएगी नई सड़क

Raipur Ranchi High Speed Corridor: छत्तीसगढ़ से झारखंड जाना होगा आसान, केंद्र से हाई-स्पीड फोरलेन को मंंजूरी

छत्तीसगढ़ से झारखंड जाना होगा आसान: केंद्र से हाई-स्पीड फोरलेन को मंंजूरी, पत्थलगांव से गुमला तक बनाई जाएगी नई सड़क

Raipur Ranchi High Speed Corridor: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को नेशनल हाईवे स्पीड रोड कॉरिडोर की सौगात दी है. जिसके तहत जशपुर जिले के पत्थलगांव से झारखंड के गुमला तक एक नई सड़क बनाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रोजेक्ट के मंजूरी की जानकारी दी है. इस प्रोजेक्ट का फायदा दोनों राज्यों के लोगों को मिलेगा. प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है.

   936 किलोमीटर लंबी 8 नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर को मंजूरी

आपको बता दें कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा फैसला हुआ. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में बताया कि देश के 8 नेशनल हाईवे स्पीड रोड कॉरिडोर को मंंजूरी दी गई है. 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 936 किलोमीटर लंबी 8 नेशनल हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर बनाया जाएगा.


   पत्थलगांव-गुमला के बीच 137 किलोमीटर की सड़क का निर्माण

जिसमें रायपुर-रांची के बीच कॉरिडोर प्रोजेक्ट भी शामिल है. इसमें पत्थलगांव और गुमला के बीच फोरलेन सेक्शन को मंजूरी दी गई है. ये 137 किलोमीटर की सड़क होगी और इसे तैयार करने में 4473 करोड़ का खर्च आएगा.

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन एक्सेस-कंट्रोल्ड पत्थलगांव-गुमला सेक्शन को हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) में विकसित किया जाएगा. इससे लोहरदगा, गुमला, कोरबा, रायगढ़ और धनबाद में खनन क्षेत्रों और दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बोकारो और धनबाद के बीच संपर्क बढ़ेगा.

   सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद

पत्थलगांव से गुमला तक हाई-स्पीड फोरलेन रोड की स्वीकृति के बाद सीएम विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि यह परियोजना दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

https://twitter.com/vishnudsai/status/1819718395421704418

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों और जशपुर निवासियों को इस रोड परियोजना की स्वीकृति की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पत्थलगांव से गुमला तक फोरलेन सड़क के निर्माण से रायपुर और रांची के बीच यात्रा सुगम होगी. यात्रा में समय की भी बचत होगी. सड़क परियोजना पूरी होने से दोनों राज्यों में विकास कार्यों की गति में भी तेजी आएगी.

   इन 8 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

  1. चार लेन पत्थलगांव (रायपुर) और गुमला (रांची) नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
  2. चार लेन अयोध्या रिंग रोड
  3. छह लेन कानपुर रिंग रोड
  4. छह लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
  5. चार लेन खरगपुर-मोरेग्राम नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
  6. छह लेन थराड-दीसा-मेहसाना-अहमदाबाद नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर
  7. चार लेन उत्तर गुवाहाटी बाईपास और मौजूदा गुवाहाटी बाईपास का चौड़ीकरण
  8. आठ लेन पुणे के नजदीक एलिवेटेड नासिक फाटा-खेड कॉरिडोर

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में बीते 72 घंटे से यहां हो रही है भारी बारिश, छाया कोहरा; अगले 24 घंटे होगी बरसात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article