रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रोत्साहन कियोस्क सेंटर शुरू: यात्रियों को मिलेगी रैपिडो की सुविधा, रेलवे को होगी 2 लाख की इनकम

Raipur Railway Station Rapido Facility: रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्रोत्साहन कियोस्क सेंटर शुरू, यात्रियों को मिलेगी रैपिडो की सुविधा, रेलवे को होगी 2 लाख की इनकम raipur railway station rapido kiosk travel facility cg hindi News bps

Raipur Railway Station Rapido Facility

Raipur Railway Station Rapido Facility

हाइलाइट्स

  • रायपुर स्टेशन पर रैपिडो कियोस्क शुरू
  • अहमदाबाद की कंपनी करेगी संचालन
  • यात्रियों को मिलेगी किफायती सुरक्षित यात्रा
Raipur Railway Station Rapido Facility: रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया प्रोत्साहन (Promotional) कियोस्क शुरू किया गया है। यह कियोस्क अगले 5 साल तक यात्रियों को सेवाएं देगा। इससे रायपुर मंडल को हर साल करीब 2 लाख की अतिरिक्त इनकम होगी।

अहमदाबाद की कंपनी करेगी संचालन

इस कियोस्क का संचालन अहमदाबाद (गुजरात) की एक कंपनी को सौंपा गया है। यहां से रैपिडो सेवा की शुरुआत की गई है, जिससे यात्रियों को स्टेशन से रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों तक पहुंचने में आसानी होगी। अब यात्रियों को स्टेशन के बाहर परिवहन साधन तलाशने की जरूरत नहीं होगी। वे सीधे मोबाइल ऐप के माध्यम से रैपिडो बुक कर सकेंगे।

[caption id="attachment_924429" align="alignnone" width="930"]publive-image रायपुर रेलवे स्टेशन के सेंटर से यात्री अब रैपिडो बुक करवा सकेंगे।[/caption]

रेलवे की नई पहल

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार नई पहलें की हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर और मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह की मौजूदगी में कियोस्क सेंटर का उद्घाटन किया गया।

ये भी पढ़ें: PM ने किया छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण: राष्ट्रपति भवन जैसी झलक, बस्तर-सरगुजा आर्ट से सजा,3 ब्लॉक,120 सीटें

यात्रियों को मिलेगी किफायती यात्रा

इस सुविधा से यात्रियों को समय की बचत, सुरक्षित और किफायती यात्रा का लाभ मिलेगा। रायपुर स्टेशन अब यात्रियों को सहज, सुलभ और आधुनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर गोलीकांड में बड़ा खुलासा: कांग्रेस नेता अकबर खान ने वारदात से पहले आरोपी के साथ की थी मीटिंग, अब गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article