Raipur Police Transfer : रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 6 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

Raipur Police Transfer: रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी कर 6 थाना प्रभारियों का तबादला किया है।

CG Police Transfer List 2025

CG Police Transfer List 2025

हाइलाइट्स 

  • रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा तबादला

  • 6 थाना प्रभारियों की बदली हुई जिम्मेदारी

  • SSP ने आदेश जारी कर किया बदलाव

Raipur Police Transfer : राजधानी रायपुर (Raipur) पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव (Police Transfer Order) किया गया है। शहर के अलग-अलग थानों के 6 थाना प्रभारियों (SHO) का तबादला कर दिया गया है। इस आदेश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह (SSP Raipur) ने जारी किया है। नए आदेश के साथ ही शहर के कई अहम थानों की कमान नए अधिकारियों को सौंप दी गई है, जिससे आने वाले दिनों में पुलिसिंग का स्वरूप बदल सकता है।

[caption id="attachment_897476" align="alignnone" width="1087"]Raipur Police Transfer Raipur Police Transfer[/caption]

कोतवाली और डीडी नगर में अदला-बदली 

नए आदेश के तहत अजीत सिंह राजपूत को कोतवाली थाना प्रभारी (Kotwali Police Station) से हटाकर र.आ. केंद्र भेजा गया है। वहीं डीडी नगर थाना प्रभारी रहे शिव नारायण सिंह अब कोतवाली की जिम्मेदारी संभालेंगे। दूसरी ओर मौदहापारा थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह को डीडी नगर की कमान सौंपी गई है।

मौदहापारा और माना थाना में बदलाव 

मुकेश शर्मा, जो अब तक र.आ. सेंटर में तैनात थे, उन्हें मौदहापारा थाना प्रभारी (Maudhapara Police Station) नियुक्त किया गया है। इसी तरह मनीष तिवारी को र.आ. केंद्र से हटाकर माना थाना (Mana Police Station) का नया प्रभारी बनाया गया है। इन बदलावों से माना और मौदहापारा जैसे व्यस्त थानों में पुलिसिंग की नई रणनीति देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें :   CG ED Raid: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में ED रेड, कस्टम मिलिंग स्कैम की जांच तेज, भिलाई में दस्तावेज खंगाल रही 4 सदस्यीय टीम

शील आदित्य को पुरानी बस्ती थाना की जिम्मेदारी 

जारी आदेश के अनुसार शील आदित्य कुमार सिंह, जो अब तक यातायात शाखा (Traffic Police) में पदस्थ थे, उन्हें पुरानी बस्ती थाना प्रभारी (Purani Basti Police Station) बनाया गया है। माना जा रहा है कि उनकी तैनाती से इस क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   CG NAN Scam: नान घोटाले में बड़ा एक्शन ! रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला के बंगले पर पहुंची ED, गिरफ्तारी की तैयारी तेज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article