रायपुर में कार से 27 लाख कैश जब्त: विधानसभा उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Chhattisgarh Raipur Police Checking Update रायपुर पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। उसने 27 लाख से अधिक कैश जब्त किया है।

Raipur By-Election

Raipur By-Election: रायपुर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इसी दौरान चेकिंग अभियान में राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कार से 27 लाख रुपए से ज्यादा कैश जब्त किया है। पुलिस को यह सफलता थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के भाटागांव में बने एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान मिली है।

एसएसटी टीम की चेकिंग में मिली राशि

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान कार (नंबर CG 08 AR 8800) को रोका। इस दौरन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते और गवाहों की उपस्थिति में कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार सवार के पास एक काले रंग का बैग मिला, जिसे खुलवाने पर उसमें 27 लाख 10 हजार रुपए की नकदी पाई (Raipur By-election) गई।

मामला इनकम टैक्स को कर्रवाई के लिए सौंपा

मामले में एसएसटी टीम ने जब उक्त व्यक्ति से कैश से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर सका। क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव हैं। इसलिए आदर्श आचार संहिता लागू है। पुलिस ने इस नकदी को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज (Raipur By-election) दिया।

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना: वापस लिए जाएंगे छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं के पैसे, मंत्री बोलीं-रिकवरी होगी

दो दिन पहले भी मिले थे 8 लाख कैश

यहां बता दें कि 9 नवंबर को भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से 8 लाख नगदी जब्त किए थे। यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का (Raipur By-election) था।

ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा केस: 86 दिनों से जेल में बंद हैं भिलाई विधायक, 12 सुनवाई में नहीं मिली जमानत; आज 13वीं पेशी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article