Raj Shekhawat Arrest: करणी सेना प्रमुख डॉ. राज शेखावत गिरफ्तारी देने मौदहापारा थाने पहुंचे, बॉर्डर पर भारी सुरक्षा तैनात

Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest : रूबी तोमर की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ने पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के खिलाफ रायपुर के मौदहापारा थाना में FIR दर्ज की गई।

Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest

Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest

Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest : राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर (History-Sheeter Case) की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ विवाद अब चरम पर पहुंच गया है। गिरफ्तारी का खुलकर विरोध कर रहे क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत मंगलवार सुबह मौदहापारा थाना पहुंचकर गिरफ्तारी देने पहुंचे। स्थिति को देखते हुए रायपुर पुलिस ने शहर के बॉर्डर-खासकर कुम्हारी टोल प्लाज़ा- पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

फिलहाल मौदहापारा थाना परिसर में भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स, दो Additional SP, डीएसपी और 13 थाना प्रभारियों (13 Police Station In-Charge) की टीम मोर्चा संभाले हुए है। वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिसके चलते तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर Live आकर पुलिस को धमकी

[caption id="attachment_934043" align="alignnone" width="1180"]publive-image सोशल मीडिया पर Live आकर पुलिस को धमकी[/caption]

हिस्ट्रीशीटर तोमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकालकर परेड कराई थी। इस वीडियो के वायरल होते ही डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Live वीडियो कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। लाइव में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है और अधिकारियों के “घर में घुसकर जवाब लेने” की धमकी भी दी।

इस वीडियो के बाद मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। शिकायत पूर्व थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने की थी। FIR में गाली-गलौज, आपराधिक धमकी, शासकीय कर्मचारी को धमकी, और लोक सेवक का अपमान (Public Servant Intimidation) जैसी धाराएँ लगाई गई हैं।

‘तोमर आतंकवादी नहीं, पुलिस ने की बदसलूकी’- शेखावत 

डॉ. शेखावत ने लगातार कई पोस्ट और वीडियो में कहा कि “तोमर कोई आतंकवादी नहीं था, जिससे उसका जुलूस निकाला गया। पुलिस ने अमानवीय कार्रवाई की है, जिसका जवाब लेना पड़ेगा।” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर भी उन्होंने लिखा कि वे अहमदाबाद से बाय रोड रायपुर आ रहे हैं और यहां से “आमंत्रण यात्रा” शुरू करेंगे।

 शहर बॉर्डर पर अलर्ट, बल तैनात

[caption id="attachment_934046" align="alignnone" width="1139"]Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest Raipur Police Alert Raj Shekhawat Arrest[/caption]

उनकी पोस्ट के वायरल होते ही रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई। कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर भारी संख्या में पुलिस बल, अधिकारी और रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण (Crowd Control), असामाजिक गतिविधियों पर रोक और संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने थाने के बाहर भी सख्त सुरक्षा व्यवस्था बना रखी है।

गृहमंत्री- ‘अपराधी कोई भी हो, नहीं बख्शा जाएगा’

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले पर स्पष्ट बयान देते हुए कहा- “राज्य में कानून से ऊपर कोई नहीं है। अपराधी चाहे किसी संगठन से जुड़ा हो या किसी जाति से, उसे बख्शा नहीं जाएगा।” वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज की जा रही है और यदि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश हुई तो सख्त कार्रवाई तय है।

ये भी पढ़ें:  CG School Timing Change: अत्यधिक ठंड के कारण इस जिले में बदला स्कूल टाइम, कलेक्टर का नया आदेश जारी, 31 जनवरी तक प्रभावी

समाज और राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल

तोमर बंधुओं को लेकर करणी सेना की इस सक्रियता ने रायपुर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल बढ़ा दी है। कुछ महीने पहले करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा था कि “तोमर का संगठन से कोई संबंध नहीं है।” इसके बावजूद डॉ. शेखावत ने अपना समर्थन जारी रखा और मामले को सामुदायिक मंच पर उठाने की बात कही।

ये भी पढ़ें:  CG Naxalite : कल हिडमा मारा गया, आज मटुरे समेत 7 और नक्सली ढेर, महासचिव देवजी के भी ढेर होने की खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article