हाइलाइट्स
होली को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव
दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की सलाह
संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हुए तो जाएंगे जेल
Raipur: राजधानी रायपुर में होली को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. होली के त्योहार के लिए पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. पुलिस ने दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की सलाह दी है. क्योंकि बदमाश मुखौटे का गलत फायदा उठाते हैं. अगर कोई रायपुर पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिलेगा तो उसे सीधे लॉकअप में ले जाया जाएगा.
दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की समझाइश
पुलिस के अनुसार, मुखौटा लगाने से बदमाश अपनी पहचान छुपाकर घटना को अंजाम देते हैं और भाग भी सकते हैं. इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. किसी घटना घटित होने के बाद मुखौटा लगा लेने से आरोपी की पहचान करने में परेशानी होती है. दुकानदारों को मुखौटा नहीं बेचने की समझाइश दी जा रही है.
पुलिस 24 घंटे सख्त पेट्रोलिंग करेगी
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बार होली के दिन कड़ाई से कानून व्यवस्था काम करेगी. अगर व्यक्ति होली के दिन सरेआम गुंडागर्दी करते दिखे या अपराध करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
पुलिस 24 घंटे सख्त पेट्रोलिंग करती रहेगी. एसपी ने लोगों से अपील की है कि गाड़ी नशा करके नहीं चलाएं. साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर के आसपास ही होली खुशियों के साथ मनाएं. आपकी होली से दूसरों को संकट पैदा होगी तो रायपुर में पुलिस चौकन्ना रहेगी.