हाइलाइट्स
-
खुटेरी जलाशय में पानी की गहराई से अनजान थे तीनों छात्र
-
लोगों ने देखा तो बचाने प्रयास किया, दी पुलिस को सूचना
-
एनडीआरएफ की टीम कर रही तीसरे की तलाश
रायपुर। Raipur News: नया रायपुर में स्थित खुटेरी जलाशय में तीन कॉलेज छात्र डूब गए हैं, जिनमें से दो के शव निकाल लिए हैं, तीसरे युवक की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि तीनों छात्र जलाशय में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान नहाते समय यह हादसा हुआ।
जानकारी मिली है कि (Raipur News) रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में स्थित खुटेरी जलाशय है। जहां कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर के ये तीनों छात्र नहाने के लिए जलाशय में उतरे थे।
नहाते समय तीनों छात्रों को कहां-कितना गहरा पानी है, इसका अभास नहीं था। इस दौरान तीनों में से किसी एक गहरे पानी में चला गया।
तभी दूसरा उसे बचाने गया, वह भी डूबने लगा। तभी तीसरा दोस्त भी दोनों को बचाने के प्रयास में उन दोनों के साथ गहरे पानी में चला गया।
(Raipur News) जलाशय से दो युवको की लाश NDRF की टीम ने निकाल ली है। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।
छात्रों को डूबते देखा तो दी सूचना
नया (Raipur News) रायपुर के खुटेरी जलाशय में तीन छात्र डूब रहे थे। तभी यहां से कुछ लोग गुजरे, उन्होंने इन छात्रों को डूबते देखा तो जलाशय की तरफ दौड़ लगाई
और तलाशय के पानी में उतरे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों ने इसकी सूचना मंदिर हसौद थाना पुलिस को दी।
संबंधित खबर:CGPSC: CM विष्णुदेव साय बोले- CGPSC महाघोटाले के दोषी बचेंगे नहीं, अधिकारी और नेताओं पर हुई FIR
तीसरे छात्र की तलाश जारी
सूचना मिलने के बाद मंदिर हसौद (Raipur News) पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम द्वारा तीनों छात्रों की पानी में तलाश की गई।
जब तीनों युवक इस पेट्रोलिंग टीम को जलाशय के गहरे पानी में नहीं मिले तो एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया गया।
मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और दो युवकों के (Raipur News) शव को बाहर निकाल लिया। जबकि रेस्क्यू टीम तीसरे छात्र की तलाश कर रही है।
संबंधित खबर:White Papers: वित्त मंत्री ने लोकसभा में अर्थव्यवस्था पर ‘श्वेत पत्र’ पेश किया
घूमने आए थे जलाशय
बताया जा रहा है कि तीनों छात्र नया (Raipur News) रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। ये घूमने के लिए खुटेरी जलाशय गए थे।
इस दौरान तीनों युवकों ने खुटेरी जलाशय में नहाने का मन बनाया और पानी में उतर गए। जबकि उन्हें कहां कितना गहरा पानी है, इसका अभासा नहीं था।
इस दौरान आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु और आदित्य झा जलाशय में डूब गए। (Raipur News) एनडीआरएफ की टीम ने आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु का शव बरामद कर लिया है।
जबकि तीसरा युवक आदित्य झा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।