RAIPUR NEWS : पढ़ना-लिखना अभियान: असाक्षरों का सर्वे और डाटा एन्ट्री 22 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश

RAIPUR NEWS : पढ़ना-लिखना अभियान: असाक्षरों का सर्वे और डाटा एन्ट्री 22 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश

RAIPUR NEWS

रायपुर . राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक डी. राहुल वेंकट ने आज मंत्रालय में वीडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य और जिला परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि पढ़ना-लिखना अभियान PADHNA LIKHNA Campaign अंतर्गत प्रदेशव्यापी चिन्हांकित विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय वार्डों में दिए गए लक्ष्य अनुरूप असाक्षरों और स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन पूर्ण कर पोर्टल में प्रविष्टि करें। ध्यान रखें कि 22 जनवरी तक सर्वे एवं डाटा एंट्री कार्य पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रशांत कुमार पाण्डेय व दिनेश कुमार टांक उपस्थित थे।

संचालक वेंकट ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान कहा कि मैचिंग-बैचिंग द्वारा असाक्षरों व स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन कार्य पूर्ण कर लें। अभियान में प्रदेश स्तर पर सर्वे और डाटा प्रविष्टि की स्थिति] पोर्टल एप निर्माण] जिलों में प्रशासनिक कार्य की स्थिति] विकासखण्ड में ग्राम पंचायत प्रभारी और नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति] प्रशिक्षण तथा साक्षरता केन्द्र की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password