हाइलाइट्स
-
16 और 17 फरवरी को दिनभर होगा मेंटेनेंस
-
पांच टैंकरों से पानी की सप्लाई की जाएगी
-
पानी निकासी वाली पाइप लाइन में लीकेज
रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में दो दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। इन दो दिनों में नगर निगम के द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।
बता दें 16 और 17 फरवरी 2024 को रायपुर के तीन वार्डों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इससे क्षेत्र के करीब 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावति होंगे।
नगर निगम (Raipur News) से मिली जानकारी के अनुसार जिन तीन वार्डों में पानी की सप्लाई दो दिनों तक नहीं होगी, उस क्षेत्र की निकासी वाली पाइप लाइन में लीकेज हुआ है।
जिसे ठीक करने के लिए करीब 36 घंटे का समय लग सकता है। दरअसल राजेन्द्र नगर की पानी टंकी में पानी निकासी वाली पाइप में लीकेज हो गई है।
इसकी मरम्मत का काम के लिए 36 घंटे का शटडाउन किया जाएगा।
कल पानी की सप्लाई के बाद होगा काम
बता दें कि 16 फरवरी को सुबह के समय पानी (Raipur News) की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद दिन के समय में काम चलेगा।
बता दें कि कल शाम को 16 फरवरी शाम से 17 फरवरी की शाम तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। पानी की सप्लाई 18 को सुबह की जाएगी।
इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी सप्लाई
बता दें कि राजधानी (Raipur News) के तीन वार्डों के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन वार्डों में रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 50, लेफ्टिनेंट
अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 और डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
संबंधित खबर:CG News: ओमान में फंसी दीपिका रायपुर लौटी, एयरपोर्ट पर विधायक रिकेश ने किया स्वागत
टैंकरों से की जाएगी सप्लाई
दो दिनों तक तीन वार्डों में पानी (Raipur News) की सप्लाई प्रभावित होने से नगर निगम ने इन क्षेत्रों को टैंकरों से पानी की सप्लाई करने का निर्णय लिया है।
इसके लिए वार्डों में पांच टैंकर चलाए जाएंगे। नगर निगम जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी (Raipur News) की टंकी की मरम्मत में करीब 36 घंटे का समय लगेगा।
इस दौरान रायपुर शहर कीक अन्य पानी की टंकियायें से सप्लाई की जाएगी। मेंटेनेंस का काम दिन के समय में लगातार जारी रहेगा।
अमले की कोशिश रहेगी कि शीघ्र ही मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाए।