chhattisgarh news: आज राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे मल्लिकाअर्जुन खड़गे

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल इस चुनावी रण में उतर चुके हैं।

chhattisgarh news: आज राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे मल्लिकाअर्जुन खड़गे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल इस चुनावी रण में उतर चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों के सीनियर नेता छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला जारी है इस बीच आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जन खड़गे छत्तीसगढ़ दौर पर है। आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन के आयोजन में शामिल होंगे।

राजनांदगांव जाएंगे मल्लिकाअर्जुन खड़गे

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे  कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक लेंगे। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा होगी। वहीं इसके अलावा राजनांदगांव के ठेकवा में 8 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत की तैयारी की जा रही है। उनके द्वारा यहां अन्नदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इस भरोसे का सम्मेलन में तीन जिलों के किसानों को आमंत्रण भेजा गया है। इस आयोजन में राजनांदगांव के साथ ही खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले किसान पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होंगे ये नेता

इस आयोजम में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही प्रदेश और तीनों जिले के नेता इस आयोजन में शरीक होंगे। खड़गे के स्वागत में राउत नाचा और पंथी पार्टियां भी रहेगी, जो उन्हें मंच तक लेकर आएंगी।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

रायपुर। वहीं रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में चुनावी प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अजय माकन,सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहेंगे।

इस दौरान दावेदारों के सिंगल नाम और पैनल पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

Viral Video: ट्रेन में सफर कर रही महिला ने बकरी का भी लिया टिकट, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Side Effects Of Tea: चाय के दुष्प्रभाव जिनकी वजह से आपको चाय कम पीना चाहिए

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, मल्लिकाअर्जुन खड़गे, छग चुनाव 2023, भरोसे का सम्मेलन, chhattisgarh news, raipur news, mallikaarjun kharge, chhattisgarh election 2023, conference of trust

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article