Raipur News: राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जरवाय में लगभग 50 एकड़ निजी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को रोकने के लिए सीसी रोड काट कर आवागमन को बाधित कर दिया। इसके साथ ही नगर और ग्राम निवेश विभाग ने बिना लेआउट और नक्शा पास किए जा रहे निर्माण कार्यों को भी बंद करवा दिया।
यह भी पढ़ें: रायपुर के तेलीबांधा-VIP रोड सौंदर्यीकरण परियोजना में अनियमितता: सरकार ने सब इंजीनियर और सहायक अभियंता को किया सस्पेंड
बिना नक्शा पास किए हो रही थी अवैध प्लाटिंग
नगर निवेश अधिकारी आभाष मिश्रा ने जानकारी दी कि CK डेवलपर्स और उनके कुछ साझेदारों ने नेशनल हाईवे (Raipur News) से सटी लगभग 50 एकड़ भूमि पर बिना नक्शा पास किए अवैध प्लाटिंग शुरू कर दी थी।
इस दौरान हाईवे से जोड़ने के लिए सीसी रोड का निर्माण भी किया गया था। मिश्रा ने बताया कि अब जमीन से संबंधित दस्तावेज़ मंगवाकर मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निगम अब ऐसी गतिविधियों पर रखेगा कड़ी निगरानी
उन्होंने बताया कि इस तरह की अवैध प्लाटिंग से राजस्व में नुकसान होता है और इसे रोकने के लिए नगर निगम अब ऐसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
इस अभियान में रायपुर तहसीलदार मनुमुक्ता पाटिल, जोन 8 के जोन कमिश्नर ए.के. हालदार, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, नगर निवेश उप अभियंता अक्षय भारद्वाज, और रूचिका मिश्रा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट: रायपुर के अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर, कार बुरी तरह डैमेज