Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चौक पर स्थापित भगवान कृष्ण की मूर्ति और गोवर्धन पर्वत को अज्ञात लोगों ने रविवार, 16 जून की रात खंडित (तोड़ दिया) कर दिया। इससे नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग रात में ही चौक पर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मूर्ति 20 साल से स्थापित
जानकारी के अनुसार, खरौरा क्षेत्र केफरहदा गांव में चौक पर भगवान कृष्ण, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्ति स्थापित है।
साथ में गोवर्धन पर्वत भी बनाया गया है। इसके चलते चौक को गोवर्धन चौक के नाम से जाना जाता है।
यह मूर्ति चौक पर करीब 15-20 साल से स्थापति है। जिसमें रविवार की रात किसी ने भगवान कृष्ण की मूर्ति को खंडित कर (Raipur News) दिया है।
चौक पर देर रात तक ग्रामीणों का प्रदर्शन
मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी (Raipur News) के बाद कुछ ही देर में पूरे गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई। देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
ये लोग रविवार देर रात तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी।
बावजूद इसके ग्रामीण नहीं माने और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते रहे।
चौक पर देर रात तक ग्रामीणों का प्रदर्शन
मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी (Raipur News) के बाद कुछ ही देर में पूरे गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई।
देखते-देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ये लोग रविवार देर रात तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते रहे।
इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगी।
बावजूद इसके ग्रामीण नहीं माने और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Brijmohan Agrawal Resignation: बृजमोहन अग्रवाल ने CG के पूर्व सीएम रमन सिंह को विधायक पद से सौंपा इस्तीफा
गांव में पुलिस तैनात
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण मूर्ति तोड़ने वालों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे।
हालांकि, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन (Raipur News) दिया है।
इसके बाद देर रात लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। स्थिति को देखते हुए गांव में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला हीरे का भंडार, खनन के लिए किया जाएगा ई-ऑक्शन
बिलासपुर में भी तोड़ दिए थे 7 मंदिरों के शिवलिंग
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के सेलर गांव के 7 मंदिर के शिवलिंग को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया था।
दो महीने पहले की इस घटना को लेकर भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था। ग्रामीणों ने इस घटना को धर्म विरोधियों की करतूत बताई थी।
लोगों ने सीपत थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन चला था।