हाइलाइट्स
-
टाटीबंध में गुरुवार शाम को एक ढाबे में लगी अचानक आग
-
किचन में जोरदार धमाके की आई थी आवाज
-
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध में गुरुवार शाम को एक ढाबे में अचानक आग लग गई. किचन में जोरदार धमाके की आवाज आई और आग की लपटों ने ढाबे के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आशंका जताई जा रही है कि किचन में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ होगा.
कुछ स्टाफ के साथ कुछ ग्राहक भी थे मौजूद
टाटीबंध (Raipur News) के रिंग रोड में काका दा ढाबा में गुरुवार शाम लगभग पौने 7 बजे आग लग गई. ढाबे के किचन से अचानक आग की लपटें उठने लगी. जो देखते ही देखते पूरे ढाबे में फैल गई. जिस वक्त आग ने ढाबे को चपेट में लिया उस दौरान वहां कुछ स्टाफ के साथ कुछ ग्राहक भी मौजूद थे. आग लगने के बाद ढाबे पर मौजूद स्टाफ ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन जब आग बूझी नहीं तो फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई.
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आमानाका थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि राजधानी में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. 4-5 मई को रायपुर में 24 घंटे के अंदर आग लगने की 4 घटनाएं हुईं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस शहर में गुलाब जामुन का पेड़: गर्मियों में खाने के लिए होता है तैयार, बाजार में मिलते हैं अच्छे दाम