Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सावन पर भी रहा सूखा, बारिश थमने से बढ़ने लगी गर्मी, जानें मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में बारिश थमने के बाद से ही गर्मी बढ़ने लगी है।

Weather Update Today: सुबह-शाम होने लगा गुलाबी ठंड का अहसास, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में बारिश थमने के बाद से ही गर्मी बढ़ने लगी है। कई जगह पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। वहीं बढ़ती गर्मी के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं बस्तर संभाग में कही-कही बारिश की भी संभावना जताई गई है।

उमस ने लोगों किया परेशान

इसके अलावा राजधानी में बादलों के आंशिक रूप से छाए रहने के आसार हैं, मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि राज्य का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसी बीच रविवार को राजधानी में अच्छी खासी धूप देखने को मिली और उमस ने लोगों को जमकर परेशान किया।

वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई, जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस धमतरी में और न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ऐसा रहा बारिश का हाल

वहीं राज्य के कुछ हिस्सो में बारिश भी दर्ज की गई है। इनमें सबसे अधिक बारिश प्रदेश के ओरछा में हुई यहां पर 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के छिंदगढ़, बस्तर, गीदम, और जगदलपुर में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बकावंड, भोपालपट्टनम, कोंटा, भैरमगढ़ में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है और दंतेवाड़ा, लोहांडीगुड़ा, बड़ेराजपु में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में केवल हल्की-फुल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है।

इस वजह से नहीं हो रही बारिश

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अनुमान के मुताबिक, मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर औसत सुमुद्र तल पर हिमालय के तराई क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। इसका पूर्वी छोर गोरखपुर,दरभंगा,बालुरघाट से निकलेगा यहां से ये मणिपुर की तरफ जाएगा। इसलिए अभी छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही है क्योंकि इसका असर केवल यूपी में देखा जा रहा है।

वायरल फीवर के बढ़ रहे केस

बारिश थमने से तापमान बढ़ने लगा है। लोगों को गर्मी के दिन याद आ रहे इसलिए कई घरों में फिर से कूलर और एसी चालू हो गए हैं। हल्की बूंदाबांदी से उमस बढ़ रही है। साथ ही मौसम बदलने से लोगों में वायरल फीवर के केस भी देखने को मिल रहे है। जब से मानसून पर ब्रेक लगा है प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं हुई है।

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मानसून, छत्तीसगढ़ मौसम, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Weather Update, Chhattisgarh Monsoon, Chhattisgarh Weather

ये भी पढ़ें:

Mukesh Ambani: अब बेटा-बेटी निभाएंगे पिता अंबानी के कारोबार की बागडोर, जियो एयर फाइबर जल्द होगी लॉन्च

CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीक

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Neeraj Chopra Gold Medalist: अपनी विनम्रता के लिए है मशहूर देश के सुनहरे नीरज, विश्व रिकॉर्ड को लेकर क्या कहा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article