रायपुर के इस सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के होगा दांतों का इलाज: पूरे भारत में इस पद्धति से उपचार के लिए विख्यात

Raipur News: रायपुर के इस सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के होगा दांतों का इलाज: पूरे भारत में इस पद्धति से उपचार के लिए विख्यात

रायपुर के इस सरकारी अस्पताल में बिना सर्जरी के होगा दांतों का इलाज: पूरे भारत में इस पद्धति से उपचार के लिए विख्यात

   हाइलाइट्स

  • बिना सर्जरी के दांतों का इलाज 
  • पेरी एपीकल लीज इन्फेक्शन का उपचार
  • रूट कैनाल ट्रीटमेंट से करते हैं इलाज 

Raipur News: रायपुर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय (Raipur Government Dental College) में अब बिना सर्जरी के दांतों का इलाज होता. दांतों में चोट लगने के चलते और सड़न होने पर जो इन्फेक्शन होता है उसे पेरी एपीकल लीजन कहा जाता है. बता दें कि यह धीरे-धीरे जबड़े की हड्डी में फैलने लगता है. अगर इसका सही समय पर इलाज ना किया जाए तो हड्डी गलने लगती है. पहले इसका इलाज सर्जरी से ही किया जाता था. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है.

   नई अत्याधुनिक पद्धति से इलाज

[caption id="attachment_340938" align="alignnone" width="592"]publive-image शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर[/caption]

शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (Raipur Government Dental College) में अब यह उपचार बिना सर्जरी के होगा. अस्पताल के कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुन्हप्पन बिना सर्जरी के ही नई अत्याधुनिक पद्धति ट्रिपल एंटीबायोटिक पेस्ट और एम टी ए का इस्तेमाल करके रूट कैनाल ट्रीटमेंट से इलाज करते हैं.

   पूरे भारत में इस पद्धति से इलाज के लिए विख्यात 

छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (Raipur Government Dental College) पूरे भारत में इस पद्धति से इलाज के लिए विख्यात है. यहां (Raipur News) मरीज दूर-दूर से इलाज के लिए आते हैं. इस पद्धति की खोज डॉ संजीव कुन्हप्पन द्वारा ही की गई है. अब यह पद्धति भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय के माध्यम से डॉ. संजीव द्वारा पेटेंट करा लिया गया है. जो शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के लिए गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें: CG News: बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस हरकत से गुस्साए डिप्टी CM विजय शर्मा, काफिला रुकवाकर लगाई फटकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article