हाइलाइट्स
-
राजधानी में बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप
-
बढ़ते मरीजों से प्रशासन में हड़कंप
-
अब तक मिले मरीजों की संख्या 25 हुई
Raipur News: रायपुर में डायरिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी के लाभांडी में डायरिया के 5 और मरीजों की शिनाख्त हुई है. अब तक मिले डायरिया के मरीजों की संख्या 25 से ज्यादा हो गई है. जोन आयुक्त और प्रशासन के अधिकारी भी लगातार मरीज मिलने के बाद एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे. नए मरीजों से प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. इलाज के लिए अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है.
बोर से पानी पीने की वजह से हो रहा डायरिया: स्थानीय
स्थानीय (Raipur News) लोगों ने कहा कि लोगों में डायरिया लाभांडी का पानी पीने से हो रहा है. पहले पानी यहां टैंकर से आता था, लेकिन पानी का सप्लाई बंद हो गया है. पानी सप्लाई एक-दो हफ्ते से नहीं हो रहा था, जिसके चलते लोग यहां बोर से पानी पी रहे थे. यही वजह है कि लोगों में डायरिया के मामले बढ़ रहे हैं.
12 मरीजों को मेकाहारा में कराया गया भर्ती
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को इलाज के साथ जागरूक किया जा रहा है. मरीजों को कैंप बनाकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. डायरिया के 12 मरीजों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है.करीब 25 लोगों को डायरिया हुआ है. हालांकि गंभीर हालात में एक भी नहीं है. सभी की स्थिति नॉर्मल बताई जा रही है. कैंप बनाकर इलाज किया जा रहा है. इलाज के लिए टीम और एम्बुलेंस तैनात किया गया है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वहां पानी पीने से डायरिया फैल रहा है. जांच के लिए पानी का सैंपल लेकर लैब भेजा गया है. तब तक के लिए निगम की ओर से वहीं पानी की अलग से व्यवस्था की गई है. डायरिया को रोकने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. लोगों से गर्म भोजन करने और पानी उबाल कर पीने की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Manendragarh News: बीजेपी नेता ने महिला से किया रेप, महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने ले गया था आरोपी