रायपुर के बीरगांव निगम में पानी को लेकर हंगामा: BJP पार्षदों ने महापौर पर डाला पानी, हंगामे के बीच मेयर ने पेश किया बजट

Raipur Birgaon Nigam Politics: रायपुर के बीरगांव निगम में पानी को लेकर हंगामा, BJP पार्षदों ने महापौर पर डाला पानी, हंगामे के बीच मेयर ने पेश किया बजट

Raipur Birgaon Nigam Politics

हाइलाइट्स

  • पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने अनोखे तरीके से किया विरोध
  • पानी से भरा कंटेनर महापौर नंदलाल देवांगन पर उड़ेल दिया
  • घटना के बाद सदन में दोनों पक्षों की ओर से जमकर हुई नारेबाजी 

Raipur Birgaon Nigam Politics: रायपुर के बीरगांव नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षदों ने पानी से भरा कंटेनर महापौर नंदलाल देवांगन पर उड़ेल दिया, जिससे न सिर्फ उनके कपड़े बल्कि बजट की फाइलें भी भीग गईं।

इस घटना के बाद सदन में हंगामे का माहौल बन गया और दोनों पक्षों की ओर से जमकर नारेबाजी हुई। भाजपा पार्षदों का कहना है कि बीरगांव के कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे जनता परेशान है।

[caption id="" align="alignnone" width="544"]publive-image भाजपा पार्षदों ने पानी से भरा कंटेनर महापौर नंदलाल देवांगन पर उड़ेल दिया।[/caption]

हंगामे के बीच 149 करोड़ रुपये का बजट भी पेश

वहीं महापौर ने इसे अमर्यादित और मुद्दाविहीन विरोध करार दिया। इसी हंगामे के बीच 149 करोड़ रुपये का बजट भी पेश किया गया जिसमें जल आवर्धन योजना के लिए 10 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 20 करोड़ और नगर उत्थान योजना के लिए 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

तालाबों के कायाकल्प और मांस-मछली बाजार निर्माण के लिए भी बजट रखा गया है। भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो विरोध और उग्र रूप लेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="559"]publive-image भाजपा पार्षदों ने जल्द पानी की व्यवस्था नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी[/caption]

80 से 90 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था: महापौर 

महापौर ने कहा कि 80 से 90 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था हो चुकी है, कुछ अंदरूनी इलाकों में सुधार की जरूरत है, जिस पर काम चल रहा है। उन्होंने सदन की गरिमा भंग करने के लिए भाजपा पार्षदों पर कार्रवाई की मांग की है।

[caption id="" align="alignnone" width="569"]publive-image महापौर नंदलाल देवांगन[/caption]

यह घटना नगर निगम की कार्यप्रणाली और राजनीतिक टकराव को उजागर करती है, जहां जनता के मुद्दों पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की जगह समाधान ढूंढना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में घूसखोर पटवारी पकड़ाया: सीमांकन के लिए मांगी 10 हजार की घूस, 8 हजार लेते ACB ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: CG में रेलवे का फैसला: रायपुर मंडल की 9 ट्रेनें रद्द, 8 रेल में जोड़े अतिरिक्‍त कोच, इन रूट्स के यात्रियों को परेशानी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article