Raipur CG News: छत्तीसगढ़ में एजुकेशनल टूर में रायपुर नगर निगम के पार्षदों की मौज मस्ती का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि पार्षदों (Raipur CG News) का दल अब राजधानी में वापस लौट आया है। एजुकेशनल टूर पर मौज मस्ती के सवाल पर महापौर एजाज ढेबर भड़क उठे। मेयर ने इस सवाल पर खरी खरी सुनाई है।
महापौर ने कहा क्या पार्षदों (Raipur CG News) के सीने में दिल नहीं है? सुबह उठकर क्या पार्षद नाली साफ करता रहेगा? कम उम्र के यंग पार्षद हैं। सेशन के बाद वक्त और छुट्टी रहती है, उस खाली समय में कुछ न कुछ तो करेंगे।
जो नहीं गए वह कर रहे राजनीति
महापौर ने आगे कहा कि सभी पार्षदों (Raipur CG News) के एजुकेशनल टूर के लिए टिकट थे। इस टूर में जो नहीं गए हैं और नेतागिरी कर रहे हैं उनके भी टिकक थे।
वो अपनी इच्छा से नहीं गए, अब यहां से राजनीति कर रहे हैं। बता दें महापौर एजाज ढेबर समेत कांग्रेस-बीजेपी के 65 पार्षद बैंगलोर समेत 5 शहरों के एजुकेशनल टूर पर गए थे। इस दौरान उनके मौज मस्ती और रील्स बनाने के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
चुपचाप आ जाओ यह ठीक नहीं
महापौर ढेबर यही नहीं रुके उन्होंने अपने पार्षदों (Raipur CG News) की मौज मस्ती का पक्ष लिया है। जो सवाल कर रहे हैं, उन्हें भी उन्होंने इन्ही सब बातों से लताड़ने का प्रयास भी किया है।
उन्होंने गुस्से में कहा कि पार्षदों के सीने में दिल नही है क्या? सुबह से उठकर क्या पार्षद नाली साफ करता रहेगा ? कम उम्र के पार्षद है यंग पार्षद हैं। सेशन के बाद वक्त रहता है छुट्टी रहती है, ऐसे में भाई वह कुछ तो करेगा।
आगे उन्होंने कहा कि आप पढ़ाई करने गए हो और पढ़ाई करके चुपचाप आ जाओ यह ठीक नहीं है। यहां जो रुक गए और नेतागिरी कर रहे हैं उनकी भी टिकट बनी है दिखा दूंगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Employees DA hike: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को CM का बड़ा तोहफा, DA को लेकर हो सकता है ऐलान!