हाइलाइट्स
-
युवाओं के लिए स्किल सेंटर बनेगा, मिलेगा प्रशिक्षण
-
महापौर ढेबर के कार्यकाल का आखिरी बजट
-
युवाओं को फोकस कर तैयार किया गया बजट
रायपुर। Raipur Nigam Budget 2024: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम का आज बजट पेश होगा।
नगर निगम का 2024-25 का बजट 1,800 करोड़ से अधिक का होने वाला है। इसमें युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही
रोजगार देने से लेकर लोगों के मनोरंजन के लिए विशेष प्रविधान किया गया है।
बता दें कि इस बार बजट (Raipur Nigam Budget 2024) में शहर को कुछ खास सौगातें मिलने की उम्मीदें हैं।
कला संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पहली बार कन्वेंशन हॉल तैयार किया जाएगा। इसके लिए टिकरापारा में जगह भी तय की गई है।
इस कन्वेंशन हॉल में 5 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। कन्वेंशन हॉल के लिए बजट में लगभग 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है।
वर्ल्ड स्किल सेंटर बनाने का भी प्लान
बता दें कि युवाओं के लिए वर्ल्ड स्किल सेंटर भी बनाने का प्लान बजट (Raipur Nigam Budget 2024) में लाया जा रहा है।
यहां युवाओं को गाइडेंस के लिए विशेषज्ञों और एक्सपर्ट्स के लेक्चर आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि यूपीएससी, सीजीपीएससी समेत
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
महापौर 12 बजे पेश करेंगे बजट
रायपुर नगर निगम में बुधवार को महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल का आखिरी बजट (Raipur Nigam Budget 2024) होगा। निगम के सामान्य सभा हॉल में सुबह 11 बजे से सभा शुरू होगी।
पहला घंटा प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे से महापौर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बार का बजट मुख्य रूप से युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।
संबंधित खबर:MP Budget Session: सदन में बजट की राशि बढ़ाने को लेकर हंगामा, लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने की मांग
डीपीआर की गई तैयार
बांड बेचने से मिलने वाले पैसे से शहर में खाली पड़ी प्राइम लोकेशन की जगह जिनमें ईदगाहभाठा, भैंसथान और पुराने निगम मुख्यालय की खाली जमीन हैं।
इनके लिए निगम प्रोजेक्ट तैयार करेगा। निगम ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर ली है। इन प्रोजेक्ट को सामान्य बजट (Raipur Nigam Budget 2024) में शामिल किया गया है।
बता दें कि निगम ने पिछले बजट में करीब 200 करोड़ रुपए के ग्रीन बांड जारी करने की घोषणा की थी।