Raipur Mask Checking: मास्क न लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना, लोग बना रहे बहाने

छत्तीसगढ़। रायपुर की सड़कों पर मास्क की चेकिंग लगातार जारी है। बिना मास्क घरों से निकलने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है। सरकार ने ऐसे लोगों के लिए जुर्माने की राशी बढ़ा कर 100 की जगह 500 रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश जारी कर दिया है। सड़क पर नगर निगम की महिला कर्मचारी मास्क की चेकिंग का काम कर रही हैं। लेकिन लोग जुर्माने के 500 रुपए मांगने पर झगड़ा और बदसलूकी कर रहे हैं, कोई चकमा देकर गाड़ी रफ्तार से भगा रहा है तो कोई पैसे नहीं हैं कहकर बहस कर रहा है। कोई न कोई बहाना लोग लगातार बना रहे है।
जुर्माना के 500 रुपए देने को लोग साफ कर रहे इंकार
रायपुर के संतोषी नगर, गोलाबाजार, कोतवाली चौक पर मास्क चेकिंग के दौरान किसी ने भी 500 रुपए का जुर्माना नहीं दिया। महिला कर्मचारियों ने बताया कि लोग 500 रुपए देने से साफ इंकार कर रहे हैं, और हमसे झगड़ा कर रहे हैं, कुछ लोग कह देते हैं- तुम लोग अपने लिए पैसे मांग रहे हो, वसूली का धंधा बना लिया है। कुछ लोग गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी कर चुके हैं। और तेज रफ्तार से भाग निकलते हैं।कई व्यक्तियों ने कहा कि उन्हे सांस लेने में दिक्कत है, इसलिए मास्क नहीं लगाया