रायपुर। रायपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां फॉर्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में बीती रात बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल देर रात फॉर्च्यून मैटेलिक फैक्ट्री में भट्ठी फट गई।
इस दौरान वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों पर पिघलता लोहा गिर गया, जिसमें मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पुष्टि इलेक्ट्रिशियन कपिल कुमार और हेल्पर भूपेंद्र पटेल से हुई है। दोनों मृत मध्यप्रदे के रीवा जिले के रहने वाले है। दोनों लंबे समय से इसी फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
All India Postal Hockey: मध्यप्रदेश ने 4 साल बाद जीता खिताब, फाइनल में तमिलनाडु को हराया, कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा
All India Postal Hockey Update: मेजबान मध्यप्रदेश ने एक बार फिर ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट (All India Postal Hockey...